Varun Dhawan ने मूवी के लिए फिर मिलाया पापा डेविड धवन से हाथ, रिलीज डेट पर भी लगाई मुहर

Varun Dhawan And David Dhawan Unite With Ramesh Taurani For Film: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन के दोनों हाथ इन दिनों घी में हैं। दरअसल, उनके हाथ एक और मूवी लगी है, जिसकी रिलीज डेट पर भी मुहर लगा दी गई है। इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे।

वरुण धवन के हाथ लगी एक और फिल्म

वरुण धवन के हाथ लगी एक और फिल्म

Varun Dhawan And David Dhawan Unite With Ramesh Taurani For Film: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवीज को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वरुण धवन के खाते में कई फिल्में मौजूद हैं, जो उनके करियर को संवारने में मदद कर सकती है। इस लिस्ट में वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से लेकर 'नो एंट्री 2' (No Entry 2) तक शामिल है। लेकिन खास बात तो यह है कि वरुण धवन की किस्मत का तारा एक बार फिर से चमक उठा है। उनके हाथ एक और मूवी लगी है, जो कि 2025 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: No Entry 2 में लगेगा ग्लैमर का तड़का, एक दो नहीं 10 एक्ट्रेस बनेगी फिल्म की हीरोइन

वरुण धवन (Varun Dhawan) की इस फिल्म का ऐलान आधिकारिक तौर पर किया जा चुका है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए लिखा, "डेविड धवन, वरुण धवन और टिप्स ने नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। वरुण धवन और डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) एक नए प्रोजेक्ट के लिए फिर से साथ आए हैं, जिसका अभी टाइटल तय नहीं किया गया है। इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के रमेश तौरानी द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म के लिए रिलीज डेट भी तय कर ली है, जो कि 2025 में गांधी जयंती पर रिलीज होगी।"

वरुण धवन (Varun Dhawan) की इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। वरुण धवन की दूसरी फिल्मों की बात करें तो उनकी 'बेबी जॉन' इसी साल 31 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश उनके साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी। वहीं दूसरी ओर वरुण धवन 'नो एंट्री 2' में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited