Bhediya Song: भेड़िया का न्यू सॉन्ग 'बाकी सब ठीक' रिलीज, दोस्ती पर बेस्ड है वरुण धवन का ये गाना

Bhediya New Song Baaki Sab Theek: भेड़िया का नया सॉन्ग बाकी सब ठीक रिलीज कर दिया है। इस गाने में वरुण धवन, पालिन कबाक और अभिषेक बनर्जी के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग को दिखाया गया है

New song baaki sab theek

Varun Dhawan New Song baaki sab theek: वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब निर्माताओं ने भेड़िया का सॉन्ग बाकी सब ठीक रिलीज कर दिया है। इस गाने में वरुण धवन, पालिन कबाक और अभिषेक बनर्जी के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग को दिखाया गया है जो कि एक मारुती 800 से ट्रिप पर जाते हुए दिख रहे हैं। बाकी सब ठीक है एक पीसफुल और कैजुअल मूड के साथ एक न्यू और फ्रेश गाना है। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे इस सॉन्ग को सचिन सांघवी, जिगर सरैया और अमिताभ भट्टाचार्य ने मिलकर गाया है। इस गाने को सचिन जिगर ने म्यूजिक दिया है और विजय गांगुली ने सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है। ये गाना तीन दोस्तों के ऊपर फिल्माया गया है, जो कि पहाड़ों के बीच अपनी ट्रिप पर जाते हैं और इस दौरान वो एक-दूसरे का हालचाल जान रहे हैं, जिसके जवाब में तीनों एक-दूसरे को बाकी सब ठीक है बोलते हुए नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो-

End Of Feed