गिगी हदीद को Kiss करने पर ट्रोल हुए थे वरुण धवन, एक्टर ने सफाई देते हुए कहा- सब प्लान था...

वरुण धवन और गिगी हदीद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर गिगी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने सोशल नीडिया पर वरुण को जमकर ट्रोल किया। एक्टर ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए ट्वीट किया है।

varan dhawan trolled kissing gigi hadid (credit pic: social media)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के ओपनिंग गाला में परफॉर्म किया था। अपनी परफॉर्मेंस के खत्म होने के समय में एक्टर ने हॉलीवुड मॉडल और एक्टर गिगी हदीद (Gigi Hadid) को गोद उठा लिया था और उनके गाल पर किस कर लिया था। एक्टर के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यूजर्स एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे। लोगों का कहना था कि वरुण ने बिना परमिशन के गिगी को किस किया। उस दौरान वो काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही थी। अब एक्टर ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए ट्वीट किया है।

वरुण ने ट्वीट कर लिखा, आज सुबह मैं सोकर उठा और मैंने देखा कि मुझे ट्रोल किया जा रहा है। मैं आपके भ्रम का गुब्बारा फोड़ना चाहता हूं और आप सभी को बता दूं कि ये स्टेज पर उनके लिए पहले से ही प्लान किया गया था। मेरे खिलाफ बोलना बंद करो। सुप्रभात।

वरुण धवन ने दी सफाई

इसी के साथ एक्टर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भेजा है। गिगी हदीद ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण के साथ अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, थैंक्यू वरुण धवन मेरा बॉलीवुड ड्रीम पूरा करने के लिए। इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी बनाई है।

End Of Feed