Stree 2 में हुई बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक की एंट्री!! 2023 में राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर शुरू करेंगे शूटिंग
Varun Joins Stree 2 Starcast: डायरेक्टर अमर कौशिक फिल्म भेड़िया रिलीज करने के बाद तुरंत स्त्री 2 की शूटिंग में जुट जाएंगे, जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। खबरें हैं कि स्त्री 2 में वरुण धवन स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। वरुण धवन स्त्री 2 में भेड़िया बनकर ही एंट्री मारेंगे।
Varun in Stree 2
Varun Joins
फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को जानकारी दी है, अमर कौशिक और उनके टीम मेंबर्स पिछले काफी दिनों से स्त्री 2 की कहानी पर लगे हुए थे। इन सभी ने मिलकर स्त्री 2 का आइडिया लॉक कर लिया है, जो इस सीरीज को आगे बढ़ाएगा। राइटर्स को अच्छी तरह से पता है कि दर्शकों को स्त्री 2 से बहुत सारी उम्मीदें हैं, जिस कारण वो फिल्म को शुरू करने की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। इन दिनों फिल्म के राइटर्स कहानी को शेप देने में लगे हुए हैं। जैसे ही स्त्री 2 का राइटिंग पार्ट खत्म हो जाएगा, वैसे ही मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। अमर कौशिक को उम्मीद है कि 2023 का शुरुआत तक वो स्त्री 2 शुरू कर देंगे।
सूत्र ने इस बात पर भी पक्की मुहर लगाई है कि स्त्री 2 में वरुण धवन स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। भेड़िया का गाना ठुमकेश्वरी हाल में ही रिलीज हुआ था, जिसमें श्रद्धा कपूर नजर आई थीं। इसी तरह से स्त्री 2 में वरुण धवन नजर आएंगे। दिनेश विजन हॉरर यूनिवर्स बना रहे हैं। स्त्री और भेड़िया इसी हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा हैं। स्त्री 2 के साथ-साथ इस हॉरर यूनिवर्स के साथ एक और फिल्म जुड़ेगी, जिसमें आयुष्मान खुराना और सामंथा मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे। अमर कौशिक आयुष्मान-सामंथा की फिल्म की क्रिएटिव टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: ईशा सिंह के बाद एक और कंटेस्टेंट हुआ बाहर, कांच की तरह चूर हुआ विजेता बनने का सपना
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited