वरुण धवन ने शुरू की पापा डेविड धवन की नई फिल्म? श्रद्धा कपूर संग करेंगे रोमांस
अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कुछ समय पहले पिता डेविड धवन (David Dhawan) की कॉमेडी फिल्म साइन की थी, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। वरुण धवन और डेविड धवन की जोड़ी दर्शकों को 3 जबरदस्त कॉमेडी फिल्में दे चुकी है। ये जोड़ी चौथी दफा साथ आने जा रही है, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर देने वाली हैं।
Varun Dhawan David Dhawan
वरुण धवन और डेविड धवन की जोड़ी ने दर्शकों को मैं तेरा हीरो, जुड़वा और कुली नं 1 जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्में दी हैं, जिन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया है। ये जोड़ी दर्शकों को चौंथी दफा गुदगुदाने के लिए साथ आ रही है। कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ एक कॉमेडी मूवी शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग 2024 के आखिर से शुरू हो सकती है। इस खबर ने दर्शकों को खुश कर दिया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड धवन और वरुण धवन की इस चौथी फिल्म की शुरुआत हो चुकी है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाप-बेटे की जोड़ी सेट पर नजर आ रही है।
वरुण धवन के साथ रोमांस करती दिखेंगी श्रद्धा कपूर
सेट से जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें फिल्म की हीरोइन भी नजर आ रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये हीरोइन कौन है, तो बताते चलें कि वरुण धवन के साथ उनकी अगली फिल्म में श्रद्धा कपूर दिखाई देंगी। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर बचपन के दोस्त हैं लेकिन इन्होंने कभी भी साथ में काम नहीं किया है। यह पहला मौका है जब वरुण और श्रद्धा साथ आ रहे हैं। श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ने डेविड धवन की फिल्मों में काफी सारे यादगार किरदार निभाए हैं, जो आज तक लोगों को याद हैं। माना जा रहा है कि डेविड धवन शक्ति कपूर की तरह उनकी बेटी को भी अपनी अगली फिल्म में यादगार किरदार देंगे, जो सालों-सालों तक जिंदा रहेगा।
क्रिसमस पर बेबी जॉन लेकर आएंगे वरुण धवन
वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म बेबी जॉन के लिए कमर कस रहे हैं, जो क्रिसमस के मौके पर दर्शकों के सामने होगी। इस फिल्म का निर्माण एटली के बैनर तले किया गया है। फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। फिल्म के प्रोमोज काफी पसंद किए जा रहे हैं और वरुण का लुक भी दर्शकों के बीच में काफी फेमस हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Chamunda: आलिया भट्ट ने साइन की दिनेश विजान की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर, जल्द होगा ऐलान!!
विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट को हर्षवर्धन राणे ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, बोले 'आमिर सर ने भी...'
ऑस्ट्रेलिया में सिम्पल लुक में घूमते नजर आए Virat-Anushka , फैन के साथ खिलखिलाते हुए वायरल हुई तस्वीर
Pushpa 2: Oceania में बजा ‘पुष्पा 2’ का डंका, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने $700k प्री सेल्स में ही कमाए
Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने दोस्तों को बचाकर दी इन 6 कंटेस्टेंट की नॉमिनेशन में कुर्बानी, टाइम गॉड बन उठाया फायदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited