बॉर्डर 2 की तैयारियों में जुटे वरुण धवन, बेबी जॉन के गम से निकले बाहर
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर भारतीय सैनिकों के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो आर्मी डे सेलीब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं। वरुण धवन जल्द ही सनी देओल और दिलजीत दोसांझ के साथ बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि वरुण धवन ने बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Varun Dhawan
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो भारतीय सैनिकों के साथ दिखाई दे रहे हैं। वरुण धवन भारतीय सैनिकों के साथ आर्मी डे सेलीब्रेट करने के लिए पहुंचे थे, जिससे उन्होंने ये फोटोज शेयर की हैं। वरुण धवन फिल्म बॉर्डर 2 में भारतीय सैनिक का किरदार प्ले करेंगे, जिस कारण वो इंडियन आर्मी के साथ वक्त बिता रहे हैं।
सनी देओल और दिलजीत दोसांझ भी दिखेंगे साथ
वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल और दिलजीत दोसांझ का भी अहम किरदार होगा। सालों पहले सनी पाजी की बॉर्डर आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। मेकर्स ने सालों बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला लिया है, जिसमें सनी पाजी के अलावा सभी नए एक्टर्स हैं। वरुण और दिलजीत के साथ-साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी सनी पाजी की बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे।
बेबी जॉन की असफलता ने वरुण धवन को किया था निराश
क्रिसमस 2024 के मौके पर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई थी। इससे उन्हें काफी सारी उम्मीदें थीं लेकिन इसने काफी निराश किया। फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन पहली दफा एक्शन हीरो के रूप में नजर आए थे। कई फिल्मकार उनके साथ मेगा बजट एक्शन मूवी नहीं बना रहे थे, जिस दौर में बेबी जॉन रिलीज हुई। वरुण को लगता था कि बेबी जॉन उन सभी निर्माताओं का मुंह बंद कर देगी, जिन्हें लगता है कि वरुण में एक्शन स्टार बनने का दम नहीं है। हालांकि बेबी जॉन के खराब प्रदर्शन ने वरुण को ही निराश किया है। अब वरुण की निगाहें बॉर्डर 2 पर टिकी हुई हैं, जो एक मल्टीस्टारर मूवी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

'द गर्लफ्रेंड' की रिलीज में हो रही देरी पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ूी चुप्पी, कहा- 'हम वादा करते हैं कि...'

पहली मूवी का पोस्टर देखकर स्टेज पर ही रोने लगी शनाया कपूर, विक्रांत मैसी ने संभाला न्यू एक्ट्रेस का होश

OTT Release This Week (19 May To 25 May): ओटीटी पर इस हफ्ते आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज, मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज

Hari Hara Veera: बुर्ज खलीफा पर पहली बार तेलुगू फिल्म का ट्रेलर होगा रिलीज, जानिए डेट सहित सारी डिटेल

अनु अग्रवाल को पूरी नहीं मिली थी आशिकी की फीस, एक्टर्स ने बताया मैंने बहुत कमाया........ये मेरी गिफ्ट है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited