Bade Miyan Chote Miyan के फ्लॉप होते ही ऑफिस बेचने की खबर पर बोले Vashu Bhagnani, कहा- 'ऐसा नहीं है..'
Vashu Bhagnani Reacts to Mass Layoffs Rumors: बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर वाशु भगनानी की फिल्म एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं, इनमें से ज्यादातर फिल्म अक्षय कुमार स्टारर ही रही हैं। इस बीच अब उन्होंने अपने ऑफिस बेचने की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। आइए इसपर नजर डालते हैं।
Vashu Bhagnani Reacts on Selling Office Rumors
Vashu Bhagnani Reacts to Mass Layoffs Rumors: बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप फिल्मों के सदमे से जूझ रहे फिल्म निर्माता वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने कहा कि चीजें उनके लिए उतनी बुरी नहीं हैं जितनी बताई जा रही हैं। भगनानी पर बड़े मियां छोटे मियां पर काम करने वाले क्रू के सदस्यों को बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया गया है। जबकि उनके ऑफिस को बेचने और कर्मचारियों की नौकरी से निकालने की खबरें भी चर्चा में हैं। हालांकि अब अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वह पहले से ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका बजट भी काफी बड़ा होने वाला है।
यह भी पढ़ें- Karishma Kapoor B'day: 28 साल की करिश्मा कपूर ने माँ के कहने पर ठुकराया था वो रिश्ता, जिसने छीना शादीशुदा जीवन का सुख
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक साथ एक इंटरव्यू में, भगनानी ने कहा कि ऑफिस की इमारत बेची नहीं गई है और अभी भी उनकी है। उन्होंने कहा कि इसे 'लक्जरी घरों' के लिए एक अपार्टमेंट में बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज से पहले ही ये प्लान शुरू कर दिया गया थी। उन्होंने स्टाफ सदस्यों को नौकरी से निकालने से भी इनकार किया और कहा कि वह एक दशक से एक ही टीम के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमने किसी को भी जाने के लिए नहीं कहा है।'
वाशु भगनानी ने तोड़ी चुप्पी
भगनानी ने कहा कि हिट और फ्लॉप 'बिजनेस का एक हिस्सा' हैं, और वह पहले से ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं एक एनिमेशन सीरीज पर काम कर रहा हूं, जिसे बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा।' भगनानी ने कहा कि वह तीन दशकों से फिल्म बिजनेस में हैं, और अगर किसी को लगता है कि उन पर बकाया है तो उन्हें डॉक्यूनेंट के साथ आगे आना चाहिए या मामला दर्ज करना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited