Ved Box Office Collection Day 25: 4 हफ्तों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही वेड को उड़ा देगी पठान की आंधी, देखें आंकड़े

Ved Box Office Collection Day 25: अभिनेता रितेश देशमुख की फिल्म वेड पिछले 24 दिनों से लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है लेकिन ट्रेड पंडितों का मानना है कि पठान की वजह से इसकी कमाई पर ब्रेक लगेगा। फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है और इसकी दीवानगी थिएटर मालिकों को दूसरी फिल्मों के शोज कैंसिल करने को मजबूर कर रही है।

Ved Box Office Collection Day 25: 4 हफ्तों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही वेड को उड़ा देगी पठान की आंधी, देखें आंकड़े

Ved Box Office Collection Day 25: बॉलीवुड अभिनता रितेश देशमुख की सुपरहिट मराठी मूवी वेड सिनेमाघरों में लगातार अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 हफ्तों का सफर पूरा करने को आई है लेकिन इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म वेड ने अब तक अपने खाते में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़ लिए हैं। फिल्म वेड ने इतनी अच्छी कमाई से मराठी सिनेमा की दूसरी सबसे सफल मूवी का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिल्म वेड की शानदार कमाई को देखते हुए ही थिएटर मालिकों ने इसे कुछ हफ्तों के लिए और चलाने का फैसला किया था, जिससे मेकर्स की चांदी हो गई थी।

संबंधित खबरें

हालांकि अब लग रहा है कि फिल्म वेड की कमाई पर ब्रेक लगने वाला है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं तो बता दें कि फिल्म वेड की कमाई पर पठान की वजह से ब्रेक लगेगा क्योंकि 25 जनवरी के दिन किंग खान सिनेमाघरों में कदम रखेंगे। फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग बहुत ही अच्छी है, जिस कारण हर थिएटर मालिक इसी को अपने यहां रिलीज करेगा। फिल्म पठान को लेकर दिख रही दीवानगी की वजह से कई थिएटर मालिकों ने दूसरी फिल्मों के शोज कैंसिल करने का मन बना लिया है। वेड पिछले लगभग 1 महीने से थिएटर्स में लगी हुई है, ऐसे में पठान की वजह से इसका उतरना तय माना जा रहा है।

संबंधित खबरें

फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग से कमाए 30 करोड़ रुपये

संबंधित खबरें
End Of Feed