Vedaa New Poster: गुरु John Abraham को Sharvari ने दिया गुरु पूर्णिमा का तोहफा, वेदा का नया पोस्टर हुआ जारी

Vedaa New Poster: कुछ समय पहले, शार्वरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म वेदा का एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रही हैं। "अभिमन्यु सर" के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, "म्हारी दुनिया में आप एक अकेले ऐसे इंसान हो

Vedaa New Poster

Vedaa New Poster

Vedaa New Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस शार्वरी( Sharvari) इन दिनों अपनी हिट फिल्म मुंज्या और महाराज को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस जल्द ही एक और नई फिल्म में नजर आने वाली है जिसमें वह जॉन अब्राहम( John Abharam) के साथ नजर आने वाली है। फिल्म का नाम 'वेदा' जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है। आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इसे शार्वरी ने अपने अंदाज में साझा किया है।
आज, 21 जुलाई को, कुछ समय पहले, शार्वरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म वेदा का एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में, हम मुंज्या अभिनेत्री को अपने घुटनों और हाथों पर चोट के निशान सहते हुए देख सकते हैं, जबकि जॉन उन्हें एक गिलास पानी देते नजर आ रहे हैं । उनके पास में एक एंटीसेप्टिक और एक कॉटन बॉल भी देख सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि इस फिल्म में जॉन शरवरी के लिए एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
"अभिमन्यु सर" के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, "म्हारी दुनिया में आप एक अकेले ऐसे इंसान हो जिसने कभी-कोई फर्क नहीं किया। गुरु हो आप मेरे जिसने म्हारा साथ दिया, लड़ना सिखाया, दुनिया की रीति-नीति, सही-गलत सिखाया के एक फाइटर बनाया। अन्याय सहना नहीं, बाल्की अन्याय के खिलाफ जंग।" करने का रास्ता आपने दिखाया। आप प्रेरणा हो म्हारी, और मेरे जैसी वेद की! आज गुरु पूर्णिमा के दिन, वादा है ये फाइटर वेदा का, कि ये जंग है जो खिलाफ छेड़ी है मैंने आखिर तक लडुंगी भी और जीतुगी भी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited