Alia Bhatt की 'Jigra' में हुई 'The Archies' के इस एक्टर की एंट्री !! किरदार भी होगा दमदार
Vedang Raina in Alia Bhatt's Jigra: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'जिगरा' में अब 'द आर्चीज' एक्टर वेदांग रैना की एंट्री होती नजर आ रही है। इस फिल्म के मिलने पर वेदांग ने अब बड़ा खुलासा किया है।
Alia Bhatt
Vedang Raina in Alia Bhatt's Jigra: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ काम किया था। इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कमाल दिखाने में सफल रही थी। इसके बाद आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में भी दिखाई दी थीं। इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद आलिया भट्ट इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'जिगरा' (Jigra) की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब जो आलिया भट्ट स्टारर को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके 'जिगरा' में 'द आर्चिज' एक्टर वेदांग रैना की एंट्री होती नजर आ रही है।संबंधित खबरें
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान वेदांग रैना से जब पूछा गया कि 'द आर्चीज' के बाद उनकी नेक्स्ट मूवी 'जिगरा' है। वेदांग ने जवाब दिया, 'हर कोई यही सवाल करता है लेकिन मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है। मुझे खुद भी यह मालूम नहीं है।' सुनने में आ रहा था कि वो फिल्म 'जिगरा' में आलिया भट्ट के भाई की भूमिका में दिखाई देंगे। इन अफवाहों पर वेदांग ने रिएक्शन देते हुए कहा कि ये काफी दिलचस्प होगा लेकिन इस तरह की अफवाहें कभी भी रुकने वाली नहीं हैं।संबंधित खबरें
बता दें वेदांग रैना ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चिज' से एक्टिंग डेब्यू किया है। ऐसे में अब फिल्म 'जिगरा' की बात करें तो इसका निर्देशन वसन बाला द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की घोषणा पिछले साल सितंबर में हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट को एकदम अलग किरदार में देखा जाएगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited