Vedat Marathe Veer Daudle Saat: अक्षय कुमार ने शुरू की डेब्यू मराठी फिल्म की शूटिंग, निभाएंगे 'छत्रपति शिवाजी महाराज' का किरदार

Akshay Kumar in Vedat Marathe Veer Daudle Saat: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार को छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में देखा जाएगा। फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।

Akshay Kumar

Akshay Kumar in Vedat Marathe Veer Daudle Saat: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' (Vedat Marathe Veer Daudle Saat) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। अभिनेता ने छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो के सामने हाथ जोड़ते हुए एक तस्वीर साझा की है। अक्षय कुमार की इस अंदाज में देख अभिनेता के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं।

संबंधित खबरें

अक्षय कुमार ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा! आशीर्वाद बनाए रखिएगा।' बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उन्हें बड़े परदे पर इस किरदार में देखना फैन्स के लिए बड़ा गिफ्ट होगा। इसी फिल्म से अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद मराठी सिनेमा में भी कदम रखने जा रहे हैं। फैन्स को उम्मीद हैं कि अक्षय कुमार का ये मराठी डेब्यू सफल रहेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed