नहीं रहे दिग्गज एक्टर राकेश पांडे, 77 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Rakesh Pandey Passed Away: 77 साल के सीनियर एक्टर राकेश पांडे का निधन हो गया है। इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है। वह लंबे समय से फिल्मों और टीवी शो में सक्रिय रहे और उन्होंने कई दिलचस्प किरदार निभाए थे, उन्होंने अपना एक्टिंग करियर 1969 में फिल्म 'सारा आकाश' से शुरू किया था।

Rakesh Pandey Passed Away

Rakesh Pandey Passed Away

Rakesh Pandey Passed Away: बॉलीवुड और भोजपुरी सिनमा जगत के फेमस एक्टर राकेश पांडे का निधन हो गया है। एक्टर ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने मुंबई के अरोग्यनिधि अस्पताल में अंतिम सांस ली है। कार्डियक अरेस्ट आने के बाद राकेश पांडे को अरोग्यनिधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस खबर को सुनकर दोनों ही सिनेमा जगत में मातम पसरा हुआ है।

एक्टर की बेटी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी थी। जसमीत पांडे ने बताया था कि उनके पिता को गुरुवार और शुक्रवार (20-21 मार्च) की रात को 3:00 बजे सीने में दर्द और बेचैनी होने के कारण भर्ती करवाया गया था। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार सुबह 8:51 बजे उनका निधन हो गया। इस खबर से एक्टर के फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं।

इस फिल्म से किए थे बॉलीवुड डेब्यू

एक्टर राकेश पांडे देवदास सहित बहुत सी फिल्मों के लिए जाने-जाते हैं। राकेश पांडे ने हिंदी और भोजपुरी दोनों ही फिल्मों में शानदार काम किया है। एक्टर ने कम उम्र में ही फिल्म 'सारा आकाश' से अपना डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने समर की भूमिका निभाई थी। फैंस ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था।

इन फिल्मों में आए थे नजर

राकेश पांडे अपनी फिल्म 'रक्षक', 'यही है जिंदगी' 'एक गांव की कहानी', 'वो मैं नहीं था', 'दोराहा', 'बलम परदेसिया', 'भैया दूज' के लिए जाने जाते हैं। राकेश पांडे ने रखवाला, अमर प्रेम, अपने दुश्मन और मेरा रक्षक जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी जाने-जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited