Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने घर पर सेलिब्रेट किया क्रिसमस, कपल की सादगी ने जीता फैंस का दिल

Vicky Kaushal- Katrina Kaif Christmas Photos: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। फोटो में कपल कैजुअल आउटफिट में दिखाई दे रहा है। विक्की और कैट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

vicky- katrina

Vicky Kaushal- Katrina Kaif (credit pic: instagram)

Vicky Kaushal- Katrina Kaif Christmas Photos: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं। कपल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। कपल हर त्योहार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। विक्की और कौशल के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। कपल ने जिम ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के घर पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया। यास्मीन कराचीवाला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की हैं। फोटो में कैटरीना और विक्की कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik-Abhinav Shukla ने दिखाई जुड़वां बेटियों की पहली झलक, कपल ने रखा बच्चों का अनोखा नाम

पहली फोटो में यास्मीन और कैटरीना साथ में दिखाई दे रहे हैं। दूसरी फोटो में कैटरीना और विक्की यास्मीन के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड में क्रिसमस ट्री दिख रहा है।

विक्की- कैटरीना के क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो

विक्की कैटरीना की फोटो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। विक्की और कैट को साथ में देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आई थीं। एक्ट्रेस अब अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विजय सेतुपति लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, विक्की कौशल हाल ही में फिल्म सैम बहादुर में नजर आए थे। फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited