बेहद रोमांटिक होगी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की पहली वेडिंग एनीवर्सरी, मालदीव में एक्ट्रेस को मिलेगा खास सरप्राइज

Vicky Kaushal and Katrina Kaif Wedding Anniversary: बॉलीवुड के लव बर्ड्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी आने वाली है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि कपल की पहली शादी की सालगिरह का सेलिब्रेशन कैसा होगा।

vicky kaushal and katrina kaif (2)

vicky kaushal and katrina kaif (credit pic: instagram)

Vicky Kaushal and Katrina Kaif Wedding Anniversary: बॉलीवुड के पॉवर कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की पहली वेडिंग एनिवर्सरी आने वाली है। 9 दिसंबर को कपल की पहली शादी की सालगिरह है। अभी से विक्की और कैटरीना इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं। कपल की शादी को एक साल पूरे होने वाला है। फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। विक्की और कैटरीना की वेडिंग एनीवर्सरी के प्लान की डिटेल्स सामने आई है। एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना अपनी फर्स्ट वेडिंग एनीवर्सरी को स्पेशल बनाने के लिए बहुत कुछ खास कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कपल मालदीव वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकता है। वो दोनों अपने फैमिली और फ्रेंड्स के बिना जाएंगे। इसके अलावा कपल परिवार के साथ घर में एक पूजा करेगा। विक्की की मां अपने परिवार के पंडित से कपल को आशीर्वाद दिलाएगी। हालांकि इन बातों को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।

शादी की सालगिरह पर विक्की - कौशल जाएंगे मालदीव

विक्की और कैटरीना शादी के बाद से अपनी अपकमिंग फिल्मों के लेकर बिजी है। पिछले दिनों टाइगर 3 और मेरी क्रिसमिस की शूटिंग में एक्ट्रेस बिजी थी। वहीं, विक्की अपनी बैक टू बैक फिल्मों में बिजी है। कैटरीना ने वैलेटाइन डे पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था भले ही इस साल हमें साथ में रोमांटिक डिनर करने का मौका नहीं मिला लेकिन तुमने मेरे मुश्किल समय को बेहतर बनाया है और वो सबसे ज्यादा जरूरी है। विक्की की फिल्म गोविंदा नाम मेरा इसी साल 16 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। कैटरीना की फिल्म फोन भूत हाल ही में रिलीज हुई थी। दर्शकों को उनकी ये फिल्म काफी पसंद आई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited