CBFC ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की 'छावा' के ट्रेलर को दिया U|A सर्टिफिकेट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'छावा' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। मेकर्स जल्द फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर सकते हैं। मेकर्स ने सीबीएफसी से फिल्म के ट्रेलर को पास करवा लिया है।

Chhaava Poster (credit pic: instagram)

पीरियड ड्रामा फिल्म छावा (Chhaava) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में हैं। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक महीना बचा हुआ है। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया था। एक्टर छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी के किरदार में जबरदस्त लग रहे हैं। फिल्म में एक्टर धुआंधार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आया था। मेकर्स अब जल्द फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। मेकर्स ने 3 मिनट 10 सेकेंड के ट्रेलर को सीबीएफसी से पास करवा लिया है। ये भी पढ़ें- सेंसर बोर्ड ने Singham Again के 7 मिनट से ज्यादा के फुटेज पर चलाई कैंची, करीना और रणवीर के कुछ सीन्स में की बदलाव की मांग

सेंसर बोर्ड ने पास किया छावा का ट्रेलर

सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की वेबसाइट के अनुसार, छावा के ट्रेलर को U|A 13+ रेटिंग के साथ 28 अक्टूबर को पास करवाया गया है। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। फिल्म का टीजर अगस्त महीने में रिलीज हुआ था। एक्टर को इससे पहले ऐसे अवतार में नहीं देखा होगा। फिल्म में रश्मिका येसुबाई का किरादार निभाती नजर आएंगी। पहली बार रश्मिका और विक्की साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब के रोल में हैं।

फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद विक्की ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। एक्टर ने इस फिल्म को दिल के करीब बताया था। फिल्म का निर्देशन लक्षमण उतेकर ने किया है। फिल्म को दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म इस साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

End Of Feed