Govinda Naam Mera Trailer Out: कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर, विक्की की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल
Govinda Naam Mera Trailer: विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
Govinda Naam Mera (credit pic: instagram)
Govinda Naam Mera Trailer: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो गया। ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर ऑन लाइन स्ट्रीम की जाएगी। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें थ्रिलर और एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है। पोस्टर में साफ नजर आ रहा है कि ये फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल की पत्नी भूमि पेडनेकर हैं और गर्लफ्रेंड का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है। कियारा, विक्की और भूमि की फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
फिल्म का ट्रेलर विक्की और भूमि के साथ शुरू होता है। भूमि विक्की को नाकारा पति से समझती है, वो उसकी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करती हैं। गोविंदा की मुलाकात बाद में कियारा यानी सूकु से होती है, जो उसके डांसिंग के प्रोफेशन को समझती भी हैं और उससे प्यार भी करने लगती हैं। विक्की अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर देता है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करती हैं। गोविंदा नाम है मेरा में फन से लेकर मर्डर मिस्ट्री का भरपूर डोज मिलेगा।
इस दिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म
इस फिल्म में विक्की, भूमि और कियारा अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके कॉस्ट्यूम से लेकर भाषा तक में काफी बदलाव किया गया है। इस फिल्म को शशांक खेतान ने लिखा और डायरेक्ट किया है। शशांक खेतान ने धड़क और केदारनाथ जैसी हिट फिल्में लिखी और डायरेक्ट की हैं। फिल्म का गाना सचिन जिगर और तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। 16 दिसंबर को आप इस फिल्म को देख सकते हैं। विक्की की इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस ने फिल्म को रिलीज होने से पहले ही हिट बता दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited