Govinda Naam Mera Trailer Out: कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर, विक्की की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल

Govinda Naam Mera Trailer: विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Govinda Naam Mera (credit pic: instagram)

Govinda Naam Mera Trailer: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो गया। ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर ऑन लाइन स्ट्रीम की जाएगी। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें थ्रिलर और एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है। पोस्टर में साफ नजर आ रहा है कि ये फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल की पत्नी भूमि पेडनेकर हैं और गर्लफ्रेंड का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है। कियारा, विक्की और भूमि की फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

फिल्म का ट्रेलर विक्की और भूमि के साथ शुरू होता है। भूमि विक्की को नाकारा पति से समझती है, वो उसकी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करती हैं। गोविंदा की मुलाकात बाद में कियारा यानी सूकु से होती है, जो उसके डांसिंग के प्रोफेशन को समझती भी हैं और उससे प्यार भी करने लगती हैं। विक्की अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर देता है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करती हैं। गोविंदा नाम है मेरा में फन से लेकर मर्डर मिस्ट्री का भरपूर डोज मिलेगा।

End Of Feed