Allu Arjun को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'ये मुझे मिलना...'

Vicky Kaushal on Allu Arjun Win National Film Award: इस साल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अर्जुन को उनकी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर अब बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बड़ा रिएक्शन दिया है।

Vicky Kaushal and Allu Arjun
Vicky Kaushal on Allu Arjun Win National Film Award: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) में बेहतरीन अदाकरारी दिखाई थी। इस फिल्म का निर्देशन शूजित सिरकार ने किया था। फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले। 'सरदार उधम' में विक्की कौशल की एक्टिंग को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि वो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए टॉप दावेदार माना जा रहा था। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) में मुख्य भूमिका के लिए अवॉर्ड जीता। अल्लू अर्जुन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने के बाद विक्की कौशल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान बड़ा रिएक्शन दिया है।
संबंधित खबरें
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ना मिलने पर विक्की कौशल ने कहा कि वह निराश नहीं हैं। अभिनेता ने कहा, 'जब आपको अपने पसंदीदा डायरेक्टर के साथ फिल्म मिलती है तो लगता है कि आपका सपना सच हो गया। 'सरदार उधम' मिलने के बाद ये मेरे लिए ऐसा ही था।'
संबंधित खबरें
विक्की कौशल ने यह भी कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं एक पंजाबी होने के नाते 'सरदार उधम' की स्टोरी मेरे काफी क्लोज थी। अभिनेता बचपन में सरदार उधम की कहानियां सुनी थीं। विक्की कौशल को फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आने वाले दिनों में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास मेघना गुलजार की 'सैम बहादुर' भी है।
संबंधित खबरें
End Of Feed