Sam Bahadur के ट्रेलर लॉन्च पर विक्की कौशल ने एनिमल संग क्लैश पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ये ऑडियंस का फैसला होगा

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में है। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। सैम बहादुर के साथ बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज होगी। फिल्म के टीजर लॉन्च पर विक्की ने रणबीर संग क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है।

Vicky Kaushal clash animal (credit pic: instagram)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। फिल्म के टीजर को देखकर फैंस को एक बार फिर उरी की याद आ गई। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म 01 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर के साथ रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज होगी। एनिमल में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं। दोनों फिल्में 01 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।

सैम बहादुर के टीजर लॉन्च पर विक्की से क्लैश को लेकर सवाल पूछा गया। एक्टर ने कहा, मैंने और रणबीर ने अपनी फिल्मों को ऑडियंस को दे दिया है। मुझे उम्मीद है कि दोनों फिल्में अच्छा करेंगी।

End Of Feed