Sam Bahadur के ट्रेलर लॉन्च पर विक्की कौशल ने एनिमल संग क्लैश पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ये ऑडियंस का फैसला होगा
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में है। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। सैम बहादुर के साथ बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज होगी। फिल्म के टीजर लॉन्च पर विक्की ने रणबीर संग क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है।
Vicky Kaushal clash animal (credit pic: instagram)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। फिल्म के टीजर को देखकर फैंस को एक बार फिर उरी की याद आ गई। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म 01 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर के साथ रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज होगी। एनिमल में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं। दोनों फिल्में 01 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
सैम बहादुर के टीजर लॉन्च पर विक्की से क्लैश को लेकर सवाल पूछा गया। एक्टर ने कहा, मैंने और रणबीर ने अपनी फिल्मों को ऑडियंस को दे दिया है। मुझे उम्मीद है कि दोनों फिल्में अच्छा करेंगी।
सैम बहादुर - एनिमल के क्लैश पर विक्की ने दिया बयान
सैम बहादुर के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने कहा, अगर आप देखेंगे तो सोशल मीडिया पर पता चलेगा कि हमने फिल्म की डेट्स को पहले बुक किया था। हालांकि आज कल क्लैश से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। ये सब पहले मायना रखता है। हमें उम्मीद है कि ऑडियंस दोनों फिल्मों को भरपूर प्यार मिलेगा। फिल्म में विक्की के साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, एनिमल का पहला गाना रिलीज हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited