Sam Bahadur से जारी हुआ धांसू पोस्टर, इस दिन दिखाया जाएगा फिल्म का ट्रेलर
Sam Bahadur New Poster : विक्की कौशल अपनी इस फिल्म में बिल्कुल अलग किरदार करते दिखाई देंगे। अब फिल्म से स्टार ने एक और पोस्टर जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Sam Bahadur New Poster
Sam Bahadur New Poster : बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) अपनी आगामी फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। विक्की कौशल अपनी इस फिल्म में बिल्कुल अलग किरदार करते दिखाई देंगे। अब फिल्म से स्टार ने एक और पोस्टर जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही सैम बहादुर के ट्रेलर और मूवी रिलीज की डेट भी साझा की है।
विक्की कौशल ने अपनी फिल्म " सैम बहादुर" से एक और पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में एक्टर सैम बहादुर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, पूरे जोश के साथ एक्टर का ये लुक दिखाई दे रहा है। पोस्टर साझा करते हुए स्टार ने लिखा है , " यह कहानी उस आदमी की है जिसने अपनी पूरी जिंदगी इंडियन आर्मी को समर्पित कर दी" पोस्टर के साथ टीम ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की है। फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर कल 7 नवंबर मंगलवार को जारी किया जाएगा और फिल्म 1 दिसम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बता दें कि सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल और सैन्य पराक्रमी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। जिसमें विक्की कौशल ने सैम का किरदार किया है । फिल्म में फातिमा सना शेख( Fatima Sana Seikh) इंदिरा गांधी की भूमिका में है और सान्या मल्होत्रा ( Sanya Malhotra) सैम की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी। सैम बहादुर को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited