'पुष्पा 2' से नहीं टकराएगी Vicky Kaushal की 'Chhaava' !! अब इस दिनों सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Vicky Kaushal's Chhaava Gets New Release Date: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म 'छावा' (Chhaava) की रिलीज को डेट को मेकर्स ने बदल दिया है। लोगों को अब इस फिल्म को देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
Vicky Kaushal's Starrer Chhaava Gets New Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) लंबे समय से अपकमिंग फिल्म 'छावा' (Chhaava) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ इस मूवी का टीजर हर किसी को पसंद आया है। रिपोर्ट्स बता रही थी कि विक्की कौशल स्टारर 'छावा' की टक्कर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) से होगी। अब इस क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म 'छावा' की नई रिलीज डेट चुन ली है। आइए जानें यह फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बदल गई विक्की कौशल स्टारर 'छावा' की रिलीज डेट
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने X अकाउंट पर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की नई रिलीज डेट की जानकारी साझा की है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अब अगले साल 14 फरवरी के दिन रिलीज होगी। मेकर्स ने यह हफ्ता इसलिए चुना है क्योंकि 19 फरवरी के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। इस फिल्म में विक्की कौशल को छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के रोल में बड़े परदे पर देखा जाएगा।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना भी लीड में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान के बैनर तले किया जा रहा है। 'छावा' के अलावा विक्की कौशल के पास कई धांसू प्रोजेक्ट्स हैं। आने वाले दिनों में विक्की कौशल को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अपोजिट देखा जाएगा। इसके अलावा विक्की कौशल फिल्म 'महाअवतार' में परशुराम के रोल में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited