Vicky Kaushal की चमकी किस्मत! 5 साल बाद हाथ लगी करण जौहर की मूवी, इस दिन होगी रिलीज
Vicky Kaushal and Karan Johar Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को करण जौहर की अपकमिंग फिल्म में जगह मिल गई है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की है। आइए उनके पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Vicky Kaushal in Karan Johar Movie
Vicky Kaushal and Karan Johar Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म में जगह मिल गई है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की है। फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते के साथ ही ही करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए लंबा सा कैप्शन भी लिखा है, इस कैप्शन को लिखते हुए करण ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और लस्ट स्टोरी के साथ विक्की कौशल के साथ काम करने का एक बार फिर मौका मिलने वाला है, जिस वजह से वह काफी खुश हैं, अभी फिल्म के टाइटल की घोषणा नहीं हई है।
यह भी पढ़ें- OMG 2 में अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में देख यूजर्स ने दी मेकर्स को चेतावनी, बोले- हिंदू धर्म के साथ मजाक नहीं
विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे ये एक्टर्स
विक्की कौशल एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी कर रहे हैं। वहीं फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शन और अमेजन प्राइम एक साथ मिलकर प्रेजेंट कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल के साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की स्टारकास्ट काफी ज्यादा टैलेंटेड है, अभी कहानी को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। हालांकि फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विक्की कौशल एक बार फिर अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले हैं।
करण जौहर की इस पोस्ट पर विक्की कौशन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत सारे प्यार और बहुत सारी एंटरटेनमेंट के साथ आ रहे हैं हम। मिलते हैं आप सबसे 23 फरवरी 2024 को।' फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited