Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: तृप्ति डिमरी से पहले ये 4 हसीनाएं बनने वाली थीं राजकुमार राव की हीरोइन, पलट गई बाजी

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में तृप्ति डिमरी से पहले कोई और दो हीरोइन नजर आने वाली थीं। यहां इस अपडेट पर नजर डालते हैं।

​ Vicky Vidya Ka Woh Wala Video​

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video (Credit: IMDb)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: बॉलीवुड डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Release Date) रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक नई और फ्रेश जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म में तृप्ति को कास्ट करने से पहले मेकर्स के दिमाग में कोई और 4 बॉलीवुड हसीनाएं थीं। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर और नुसरत भरुचा की फिल्म में कास्टिंग को लेकर बातें हो रही थीं। फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि राजकुमार राव के साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया। अब यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- बेटी आराध्या बच्चन के साथ विदेश से भारत वापस लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन, एयरपोर्ट से सामने आईं तस्वीरें

इस वजह से फिल्म में तृप्ति डिमरी को किया गया कास्ट

राज शांडिल्य 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए एक पर्फेक्ट एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे। मिड-डे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म में नुसरत भरुचा, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ ही श्रद्धा कपूर की कास्टिंग को लेकर भी बातें हो रही थीं। हालांकि राजकुमार राव पहले ही इन सभी के साथ काम कर चुके थे। इसलिए उन्होंने तृप्ति को मौका देने के बारे में सोचा।

डायरेक्टर ने आगे बताया कि जब उन्होंने तृप्ति डिमरी को लीड रोल में कास्ट किया तो उन्होंने मल्लिका शेरावत को ध्यान में रखते हुए एक और रोल भी लिखा। मल्लिका शेरावत की कास्टिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह यह रोल लेकर एक्ट्रेस के पास गए तो उन्हें यह काफी पसंद आया और उन्होंने इसे करने के लिए हामी भी भर दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited