Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Twitter Review: 'कितनी बार दिल जीतोगे राजकुमार राव..' फिल्म देख दर्शकों ने दिया ऐसा रिव्यू
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Twitter Review: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' आज 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर अभी तक दर्शकों के अच्छे रिएक्शन ही सामने आ रहे हैं। यहां फिल्म के ट्विटर रिव्यू पर नजर डालते हैं।
Rajkummar Rao, Triptii Dimri's Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Twitter Review
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Twitter Review: स्त्री 2 (Stree 2) के तौर पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर देने के बाद राजकुमार राव एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। वही कॉमेडी वापस लेकर। इस बार उनके साथ श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी हैं। जिन्हें फैंस नेशनल क्रश के नाम से भी जानते हैं। तृप्ति और राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो आज 11 अक्टूबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को राज शांडल्य ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। मूवी को लेकर अब सोशल मीडिया पर कई रिस्पॉन्स सामने आने लगे हैं। यह भी पढ़ें- जया और रेखा से पहले इन 2 हसीनाओं के प्यार में घरबार लुटाने को तैयार थे अमिताभ बच्चन, पर नहीं गल पाई थी दाल
जिनमें से ज्यादातक पॉजिटिव ही दिख रहे हैं। दर्शकों को फिल्म का पहला पार्ट काफी पसंद आ रहा है। कई लोग तो यहां तक भी दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म के डायलॉग और कॉमिक टाइमिंग स्त्री 2 के लेवल की है, जिसे दर्शकों का अपार प्यार मिला है। यहां फिल्म को लेकर सामने आए ट्विटर रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
फिल्म को लेकर ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'एंटरटेनिंग, कॉमेडी का पूरा रोलरकोस्टर। इसमें कई ट्विस्ट और टर्न भी हैं जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। राजकुमार राव अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहे हैं। तृप्ति डिमरी की कॉमिक टाइमिंग भी बेहतरीन है। जिगरा को छोड़ें और #vvkwv को देखें, वो भी परिवार के साथ।
वहीं एक और यूजर ने फिल्म से शहनाज गिल के गाने के स्टिल पोस्ट करते हुए लिखा, 'शहनाज ने कमाल कर दिया है।' इसी के साथ ही एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म का पहला पार्ट शानदार हैं। हालांकि दूसरे पार्ट में फिल्म में ज्यादा ही ड्रामा हो जाता है। थोड़ी ओवर लगने लगती है। पर फिर भी फिल्म देखने लायक है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
सैफ अली खान पर हुए हमले से बुरी तरह हिल गई हैं पत्नी करीना कपूर, इंस्टाग्राम पर लगाई सुरक्षा की गुहार
जानबूझकर नहीं किया गया सैफ अली खान पर हमला, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी तो ये वजह आई सामने
Saif Ali Khan के घर में हुई सिक्युरिटी चूंक को लेकर लोगों ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Exclusive: अमीषा पटेल ने सैफ अली खान को कहा बहादुर पिता,बोलीं जान जोखिम में डालकर परिवार को बचाया
Deva Trailer Exclusive: शाहिद कपूर ने फैंस की खातिर बदला फैसला, 24 घंटों में देंगे बड़ा सरप्राइज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited