Gajendra Verma Song Ja Ja Ja : गजेंद्र वर्मा ने खोली अपनी गर्लफ्रेंड की पोल, देखें ये टॉप ट्रेंड‍िंग वीड‍ियो

बॉलीवुड
Updated Dec 16, 2019 | 15:55 IST

Gajendra Verma New Song Ja Ja Ja: गजेंद्र वर्मा का नया गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने में उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड की पोल खोली है।

टॉप और हिट यूट्यूबर्स की लिस्‍ट में गजेंद्र वर्मा भी शामिल हैं। हाल ही में उनका नया गाना रिलीज जा जा जा रिलीज हुआ है और ये यू्ट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने का म्‍यूज‍िक भी गजेंद्र ने दिया है और इसे लिखा भी उन्‍होंने ही है। गाने में उन्‍होंने अपने प्‍यार और ब्रेकअप की कहानी दिखाई है। गाने का वीड‍ियो अच्‍छा है और खासतौर पर कोर‍ियोग्राफी में जो स्‍टेप दिखाया गया है, उसे तो जरूर कॉपी क‍िया जाएगा। गजेंद्र का ये गाना उनकी अलबम फ्ल‍िप का ह‍िस्‍सा है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर