'The Dirty Picture 2' बनने पर Vidya Balan ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'फिल्म करने के लिए मैं तैयार...'

Vidya Balan on The Dirty Picture 2: हाल ही विद्या बालन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वो 'द डर्टी पिक्चर 2' (The Dirty Picture 2) करने के लिए एकदम तैयार हैं। एक्ट्रेस ने यह कहा कि इस तरह की रसदार भूमिका निभाए हुए उन्हें काफी समय बीत गया है।

Vidya Balan in The Dirty Picture 2

Vidya Balan on The Dirty Picture 2: साल 2011 में विद्या बालन की 'द डर्टी पिक्चर' रिलीज हुई थी। यह फिल्म विद्या बालन के बॉलीवुड करियर के लिए टर्निंग पॉइंट भी साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर भी इस मूवी ने शानदार कमाई की थी। 'द डर्टी पिक्चर' की सफलता के बाद से ही मेकर्स इसके सीक्वल को बनाने की तैयार में थे। 'द डर्टी पिक्चर 2' (The Dirty Picture 2) बनने पर अब विद्या बालन (Vidya Balan) ने बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि अगर फिल्म का सीक्वल बनता है तो इसे करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी।

'द डर्टी पिक्चर 2' करने को तैयार हैं विद्या बालन

'द डर्टी पिक्चर 2' (The Dirty Picture 2) बनने पर अब विद्या बालन ने चुप्पी तोड़ दी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनना चाहेंगी तो विद्या बालन ने कहा, 'मैं इसे करने के लिए तैयार हूं और मुझे यह करना अच्छा लगेगा। मुझे लगता है कि अगर इसका सीक्वल बनेगा तो मुझे अच्छा लगेगा। सभी जानते हैं कि मुझे एक रसदार भूमिका किए हुए काफी समय हो गया है।'

बताते चलें 'द डर्टी पिक्चर' सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में विद्या बालन, तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर विद्या बालन अब जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी। इस मूवी में विद्या बालन के साथ लीड रोल में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित सहित कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी।

End Of Feed