The Dirty Picture 2 के सीक्वल को लेकर विद्या बालन ने तोड़ी चप्पी, बोलीं- 'मैं बिल्कुल तैयार हूं...'

विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' साल 2011 में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस ने फिल्म में सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस ने 'द डर्टी पिक्चर 2' को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

vidya balan

Vidya Balan (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस कार्तिक के साथ मिलकर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस फिल्म में मंजुलिका का रोल प्ले कर रही हैं। भूल भुलैया 3 में रुहबाबा और मंजुलिका के बीच में टक्कर देखने को मिलने वाली है। फैंस एक्ट्रेस को पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में डर्टी पिक्चर 2 को लेकर बात की है। ये भी पढ़ें-सेंसर बोर्ड ने Singham Again के 7 मिनट से ज्यादा के फुटेज पर चलाई कैंची, करीना और रणवीर के कुछ सीन्स में की बदलाव की मांग

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हमेशा से डर्टी पिक्चर करना चाहती थीं। मुझे बाकी लोगों की राय से कोई मतलब नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा वो हमेशा से हंगरी एक्ट्रेस रही हैं और जब निर्देशक मिलन लुथरिया मेरे पास इस फिल्म का ऑफर लेकर आए। मैंने तभी हां कह दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे कभी किसी ने इस तरह का कोई रोल ऑफर नहीं हुआ था और ये मेरे करियर का बेस्ट डिसीजन था। विद्या ने कहा, मुझे याद है कि कुछ लोगों ने कहा था कि इस फिल्म की वजह से तुम्हारी इमेज को नुकसान होगा।

डर्टी पिक्चर 2 को लेकर विद्या ने कही ये बात

तुम्हारी इमेज इससे बहुत अलग है, मैंने कहा कौन सी इमेज। मैंने बस अपने करियर की अभी शुरुआत की है। मैंने कुछ ही फिल्मों में काम किया था। मैं कभी नहीं चाहती थी कि लोग मेरे बारे में अपने दिमाग में कोई इमेज बना लें। एक्ट्रेस ने कहा, मैं लोगों के बारे में इतनी परवाह नहीं करती हूं। मैं सिर्फ स्क्रीन पर वर्सेटाइल किरदार करना चाहती हूं। एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या आप इस फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, मैं बिल्कुल करना चाहूंगी। मैं बिल्कुल तैयार हूं। मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा रहेगा। आप तो जानते हैं मैंने लंबे समय से कोई जूसी रोल नहीं किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited