Crakk के फ्लॉप होने के बाद Vidyut Jammwal को हुआ करोड़ों का नुकसान, पैसे चुकाने के लिए किया सर्कस में काम

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल आखिरी बार क्रैक में नजर आए थे। एक्टर इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। फिल्म फ्लॉप होने की वजह से एक्टर को करोड़ों का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कैसे फिल्म फ्लॉप होने के बाद सर्कस ज्वॉइन किया और 3 महीने में सारा नुकसान भर दिया।

Vidyut Jammwal (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। दमदार एक्टिंग के बावजूद एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। एक्टर की हाल ही में क्रैक: जीतेगा तो जिएगा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। एक्टर इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि क्रैक के फ्लॉप होने से मुझे करोड़ों का नुकसान हुआ। मुझे उस समय समझ नहीं आ रहा था कि मैं इन पैसों को कैसे वापस करूंगा।

क्रैक को बनाने में 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और फिल्म ने 17 करोड़ का बिजनेस किया था। एक्टर ने कहा, उस समय मुझे दोस्तों और रिश्तेदारों ने सलाह दी कि मैं खुद को कुछ समय के लिए सबसे डिसकनेक्ट हो जाऊं।

फिल्म फ्लॉप होने के बाद ज्वॉइन किया सर्कस

फिल्म फ्लॉप हुई तो मैंने एक फ्रैंच सर्कस ज्वॉइन कर लिया और 14 दिनों तक वहीं पर रहा। ये लोग वो होते हैं जो अपने बॉडी के जरिए करोड़ों लोग तक पहुंचते हैं। मैंने जब इन लोगों को ये सब करते देखा तो हैरान रह गया। ये अद्भूत था। मैंने सर्कस वालों के साथ परफॉर्म किया और जब मैं मुंबई वापस आया तो सब शांत हो गया था। मैंने 3 महीने लग कर काम किया और सारा नुकसान भर दिया।

End Of Feed