Vignesh Shivan ने 'Leo' एक्टर Thalapathy Vijay के फैन्स से मांगी माफी, जानिए क्या था पूरा मामला

Vignesh Shivan APOLOGISES To Vijay Fans: थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और डायरेक्टर लोकेश कनगराज के बीच हुए मतभेद के ट्वीट को लाइक करने के बाद अभिनेता के फैन्स ने विग्नेश शिवन को खूब लताड़ लगाई थी। अब विग्नेश ने विजय और लोकी के फैन्स से माफी मांग ली है।

Vignesh Shivan and Thalapathy Vijay

Vignesh Shivan APOLOGISES To Vijay Fans: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' (Leo) के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर थलापति विजय एक बार चर्चा में आ गए हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि थलापति विजय और लोकेश कनगराज में बीच चीजें ठीक नहीं चल रही है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को विग्नेश शिवन ने लाइक कर दिया था। इस तरह के पोस्ट को लाइक करने के बाद विजय के फैन्स ने विग्नेश को खूब खरी-खोटी सुनाई। ऐसे में अब विग्नेश ने एक पोस्ट के जरिए विजय के फैन्स से माफी मांग ली है।

विग्नेश शिवन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'विजय सर और लोकी (लोकेश कनगराज) के फैन्स मैं बिना मैसेज देखे और कंटेंट को समझे बिना ट्वीट को लाइक करने के लिए माफी मांगता हूं।' विग्नेश ने यह भी बताया कि उन्हें लोकेश का इंटरव्यू पसंद आया था क्योंकि वो उनके काम, उनके इंटरव्यू और उनके बोलने के तरीके के तरीके को पसंद करते हैं उनके फैन हैं।

विग्नेश शिवन ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि थलापति विजय सर की अपकमिंग फिल्म 'लियो' की ग्रैंड रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बता दें विजय की ये फिल्म 19 अक्टूबर के दिन रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और अर्जुन सर्जा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने ही किया है।

End Of Feed