तमन्ना भाटिया संग पूल डेट एन्जॉय कर रहे हैं विजय वर्मा! सोशल मीडिया पर फैंस ने ली मौज
विजय वर्मा (Vijay Verma) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के रिलेशनशिप की खबर एक बार फिर चर्चा में है। एक्टर ने हाल ही में पूल में चिल करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर विजय की फोटो वायरल हो रही है।
vijay verma and tamannaah Bhatia (credit pic: instagram)
बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर को गली बॉय, डॉर्लिंग्स जैसी फिल्मों में पहचान से मिली है। इन दिनों विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के रिलेशनशिप की चर्चा फिर से छाई हुई है। दोनों ने इस साल साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था। नए साल पर विजय और तमन्ना एक - दूसरे को किस किया था। सोशल मीडिया पर विजय और तमन्ना के किस का वायरल हुआ था। इतना ही नहीं दोनों साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर भी सपोर्ट हुए थे। लेकिन दोनों साथ में पैपराजी को कोई पोज नहीं दिया था। विजय और तमन्ना इसके बाद भी एक इवेंट में साथ में स्पॉट हुए थे।
विजय वर्मा ने पूल में चिल करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। फोटो में एक्टर के बैकग्राउंड में मोर नजर आ रहा है। पूल के बैकग्राउंड में एक लड़की नजर आ रही हैं। फैंस दावा कर रहे हैं कि ये लड़की तमन्ना है। सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्ट वायरल हो रहा है। फैंस इस पोस्ट पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स तमन्ना के नाम से एक्टर को चिढ़ा रहे हैं।
तमन्ना संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं विजय
रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की पहली मुलाकात लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर हुई थी। दोनों एक- दूसरे को पसंद करने लगे हैं। विजय और तमन्ना ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक में एक्सेप्ट नहीं किया है। दोनों के परिवार इस बारे में जानते हैं और इस बात से खुश है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन के साथ शादी कर सकती हैं। तमन्ना की शादी की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबर को अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं अभी शादी नहीं कर रही हूं। मैं इस वक्त अपने काम पर फोक्स करना चाहती हूं। तमन्ना अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में बिजी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited