तमन्ना भाटिया संग पूल डेट एन्जॉय कर रहे हैं विजय वर्मा! सोशल मीडिया पर फैंस ने ली मौज

विजय वर्मा (Vijay Verma) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के रिलेशनशिप की खबर एक बार फिर चर्चा में है। एक्टर ने हाल ही में पूल में चिल करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर विजय की फोटो वायरल हो रही है।

vijay verma and tamannaah Bhatia (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर को गली बॉय, डॉर्लिंग्स जैसी फिल्मों में पहचान से मिली है। इन दिनों विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के रिलेशनशिप की चर्चा फिर से छाई हुई है। दोनों ने इस साल साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था। नए साल पर विजय और तमन्ना एक - दूसरे को किस किया था। सोशल मीडिया पर विजय और तमन्ना के किस का वायरल हुआ था। इतना ही नहीं दोनों साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर भी सपोर्ट हुए थे। लेकिन दोनों साथ में पैपराजी को कोई पोज नहीं दिया था। विजय और तमन्ना इसके बाद भी एक इवेंट में साथ में स्पॉट हुए थे।

विजय वर्मा ने पूल में चिल करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। फोटो में एक्टर के बैकग्राउंड में मोर नजर आ रहा है। पूल के बैकग्राउंड में एक लड़की नजर आ रही हैं। फैंस दावा कर रहे हैं कि ये लड़की तमन्ना है। सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्ट वायरल हो रहा है। फैंस इस पोस्ट पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स तमन्ना के नाम से एक्टर को चिढ़ा रहे हैं।

तमन्ना संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं विजय

End Of Feed