Vijay Devarkonda और Rashmika Mandanna ने एक साथ समंदर किनारे किया रोमांस? ऐसे पकड़ी गई चोरी

Vijay Devarkonda and Rashmika Mandanna: इंडियन फिल्म एक्टर वियज देवरकोंडा और रश्मिता मंदाना के बीच प्यार की खबरे काफी समय से सुर्खियों में हैं। बीते महीने खबर सामने आई थी कि दोनों एक साथ मालदीव वैकेशन पर भी गई हैं। ऐसे में अब इस बात का सबूत भी लोगों को मिल गया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Vijay Devarkonda and Mashmika Mandanna

मुख्य बातें
  • विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के वैकेशन की फोटोज वायरल।
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं रश्मिका और विजया की फोटोज।
  • लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों एक साथ ही वैकेशन पर गए थे।

Vijay Devarkonda and Rashmika Mandanna: वियज देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) और रश्मिता मंदाना (Rashmika Mandanna) के बीच रिलेशनशिप की खबरे बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। कॉफी विद करन में जब विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नजर आए तो खुद एक्ट्रेस ने इस बाद की पुष्टि की थी कि विजय और रश्मिका एक साथ हैं, हालांकि बावजूद इसके दोनों ने रिलेशनशिप के मामले में फिलहाल चुप्पी साधी हुई है।इस बीच बीते महीने खबर सामने आई थी कि दोनों एक साथ मालदीव वैकेशन पर भी गए हैं। हालांकि इस पर भी कोई पुख्ता सबूत हमारे पास नहीं था, हालांकि अब इस बात का सबूत भी लोगों को मिल गया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विजय देवरकोंडा ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है जो मालदीव की है, बिलकुल ऐसी ही फोटो रश्मिका मंदाना ने भी शेयर की थी, जिसके बाद अब लोग दोनों फोटोज की तुलना कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

संबंधित खबरें

विजया देवरकोंडा के सोशल मीडिया मालदीव की यह तस्वीर पोस्ट करने के बाद रश्मिका मंदाना की दो महीने पुरानी फोटो भी तेजी से वायरल होने लगी है। इन दोनों फोटोज की तुलना करने पर पता चल रहा है कि यह तस्वीरें एक ही लोकेशन पर और एक ही समय पर खींची गई हैं। फैंस का तो यह तक मानना है कि विजय देवरकोंड ने जो फोटो शेयर की है वो रश्मिका ने ही क्लिक की है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'विजय की यह फोटो अक्टूबर वाली मालदीव ट्रिप की है। मुझे तो लगता है यह रश्मिका ने ही क्लिक की है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed