'सन ऑफ सरदार 2' के सेट पर Ajay Devgn को ग्रीट नहीं करने पर Vijay Raaz को निकाला बाहर, एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 शूटिंग से पहले विवाद में घिर गई है। फिल्म से एक्टर विजय राज को उनके बिहेवियर की वजह से बाहर निकाल दिया गया है। फिल्म के को प्रोड्यूसर ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए है। एक्टर ने अब इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

Vijay Raaz and Ajay Devgn (credit Pic: Instagram)

एक्टर विजय राज (Vijay Raaz) को फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) से बाहर निकाल दिया गया। फिल्म के को प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया कि विजय को उनके बिहेवियर और डिमांड की वजह से बाहर कर दिया गया है। वहीं, विजय का कहना है कि उन्होंने सेट पर अजय देवगन को ग्रीट नहीं किया। इस वजह से फिल्म से बाहर कर दिया गया। उनको फिल्म में संजय मिश्रा ने रिप्लेस किया है। फिल्म के को प्रोड्यूसर ने कहा, विजय ने सेट पर आते ही अपनी डिमांड रख दी। उन्होंने खुद के लिए बड़ा कमरा, बड़ी वैनिटी और स्पॉट बॉय के लिए सबसे ज्यादा फीस मांगी।
उनके स्पॉटबॉय को प्रति दिन का 20,000 मिलता था जो किसी भी बड़े एक्टर से ज्यादा है। यूके जैसी महंगी जगह में मैं और फिल्म के बाकी क्रू मेंब सामान्य से कमरे में रूके। लेकिन उन्होंने प्रीमियम सुइट की मांग की। एक दिन का खर्च वहां रहने का 45, 000 रुपये थे। इतना ही नहीं सेट पर उन्होंने अजय से भी मिलने से मना कर दिया था। उनके बिहेवियर की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इतना ही नहीं एक्टर ने एडवांस पैसे देने से भी मना कर दिया। उन्होंने सेट पर कहा कि आप लोगों ने मुझे सामने से अप्रोच किया था। मैं कौन सा आप से काम मांगने आया हूं। अब इन आरोपों पर विजय राज ने चुप्पी तोड़ी है।
End Of Feed