Vijay Sethupathi ने फिल्मों में पूरी की हाफ सेंचुरी, 50वीं फिल्म का पोस्टर शेयर कर जाहिर की ख़ुशी
Maharaja Poster : बीती रात विजय सेतुपति ने अपनी 50वीं फिल्म महाराजा का पोस्टर शेयर किया है और फिल्म को लेकर जानकारी साझा की है. एक्टर पोस्टर में बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं. आइए पोस्टर पर एक नजर डालते हैं
Maharaja Poster
Maharaja Poster : जवान फिल्म में अपने दमदार विलेन के रोल से छाने वाले विजय सेतुपति( Vijay Sethupathi) इन दिनों फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. साउथ सुपरस्टार विजय सेथुपति जल्द ही फिल्मों में हाफ सेंचुरी करने वाले हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर का शेयर करते हुए दी. जिसके बाद विजय के फैंस के बिच खुशी की लहर है. बीती रात उन्होंने अपनी 50वीं फिल्म महाराजा का पोस्टर शेयर किया है और फिल्म को लेकर जानकारी साझा की. आइए पोस्टर पर एक नजर डालते हैं
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने अपनी अपकमिंग फिल्म महाराजा का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह बेहद खूंखार नजर आ रहे हैं , पोस्टर पर नजर डाले तो विजय इसमें खून से लथपथ हाथ में तेज धार का हथियार लिए बैठे हैं. एक्टर पुलिस स्टेशन के अंदर बार्बर चेयर पर बैठकर बदले की आग से देख रहे हैं. फिल्म का पोस्टर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और लोग फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार क्र रहे हैं.
महाराजा फिल्म को साउथ डायरेक्टर निथिलान स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है. यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है. महाराजा फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास नजर आने वाले हैं. बता दें कि यह विजय की 50वीं फिल्म है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
एक्स पति नागा चैतन्य की दूसरी शादी के बाद झट से घट रहा Samantha Ruth Prabhu का वजन, यूजर्स बोले- 'सूख क्यों रही...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited