Jawan में विलेन बनेंगे विजय सेतुपति, Shah Rukh Khan संग शूटिंग पर किया बड़ा खुलासा
Vijay Sethupathi in Shah Rukh Khan starrer Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। साउथ सुपरस्टार ने अब फिल्म में अपने रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने शाहरुख खान संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। साउथ में विजय की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
Vijay Setupathi in JawanVijay Setupathi in Jawan
मुख्य बातें
- शाहरुख खान संग काम करने पर बोले विजय सेतुपति।
- विजय ने जवान ने अपने रोल को लेकर किया खुलासा।
- ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।
Shah Rukh Khan in Jawan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 7 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। पठान की सफलता के बाद अब फैंस की उम्मीदें शाहरुख खान की एक और अपकमिंग फिल्म पर बनी हुई है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी जवान में विजय सेतुपति के साथ ही नयनतारा और सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में अपने रोल को लेकर अब विजय सेतुपति ने बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने शाहरुख खान संग काम करने को लेकर भी अपनी राय रखी है। आइए एक्टर के बयान पर एक नजर डालते हैं।संबंधित खबरें
‘जवान में मेरा नेगेटिव रोल है’
शाहरुख खान की फिल्म जवान में अपने रोल के बारे में बात करते हुए विजय सेतुपति ने हमारे सहयोगी ई टाइम्स को बताया, ‘जवान में मेरा रोल थोड़ा नेगेटिव होने वाला है, मेरे कैरेक्टर में काफी नेगेटिव शेड्स हैं, जब एटली मेरे पास ये रोल लेकर आया तो मैंने तुरंत हां कर दिया, क्योंकि शाहरुख खान और एटली दोनों के साथ काम करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड था।’ इसके साथ ही शाहरुख खान संग काम करने को लेकर विजय ने कहा, ‘शाहरुख खान संग काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है, वह जितने बड़े सुपरस्टार हैं, उतने ही डाउन टू अर्थ भी हैं।’ विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है।संबंधित खबरें
7 सितंबर को रिलीज होगी ‘जवान’
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो गई है, पहले मूवी 2 जून को रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। अब शाहरुख खान की फिल्म जवान को 7 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। फैंस शाहरुख खान और विजय सेतुपति को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited