मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत पर मीडिया के बर्ताव को लेकर फूटा Vijay Varma का गुस्सा, बोले- थोड़ी दया करो

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है। पिता के निधन से मलाइका सदमे में है। एक्ट्रेस के लिए बेहद मुश्लिक का समय है। मलाइका के पिता की मौत पर मीडिया के बर्ताव को देखकर विजय वर्मा हुए गुस्से से लाला। एक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर जताई नाराजगी।

Vijay Varma on Malaika father death (credit Pic: Instagram)

Vijay Verma Reaction on Malaika Arora Father Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने अपने घर की छत से कूद कर 11 सितंबर को जान दे दी। इस खबर से शोबिज इंडस्ट्री शॉक्ड में है। इस मुश्किल समय में सलमान का पूरा परिवार मलाइका से साथ नजर आया। एक्ट्रेस के दोस्त भी उनके साथ खड़े नजर आए। एक्ट्रेस के पिता की मौत के बाद जिस तरह से मीडिया का बर्ताव देखने को मिला। उस पर एक्टर विजय वर्मा ने अपनी नाराजगी जताई है। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, शोकग्रस्त परिवार को अकेला छोड़ दो। ये उनके लिए आसान नहीं है। थोड़ी तो दया दिखाओ मीडिया वालो। ये भी पढ़ें- Malaika Arora Father's Funeral: मलाइका के पिता के अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचे Salman Khan, जानें वजह

विजय वर्मा ने पैपराजी को लगाई फटकार

विजय वर्मा से पहले वरुण धवन ने पैपराजी की क्लास लगाई थी। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'जो लोग परिवार का दुख बांटने के लिए आ रहे है उनके चेहरे पर कैमरा लगाना बहुत ही असंवेदनशील है। आपको समझना चाहिए कि आप क्या कर रहे हैं और जो लोग शोक व्यक्त करने आ रहे है उन्हें कैसा लग रहा है। मैं समझता हूं कि आपका काम है। लेकिन याद रखें कि लोग इस वजह से कितना अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे हैं। वरुण ने आगे पोस्ट में हैशटैग #इंसानियत लिखा'।

12 सितंबर को मलाइका के पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार हुआ। मलाइका अपने बेटे अरहान और मां के साथ शमशान घाट पहुंची थीं। अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। एक्टर अरबाज खान भी अपनी पत्नी शूरा के साथ नजर आए। मुंबई पुलिस ने अपने बयान में बताया कि अनिल मेहता ने सुसाइड से पहले अपनी दोनों बेटियों को कॉल किया था। अनिल ने कहा था, मैं बीमार हूं और थक चुका हूं। इसके बाद अनिल ने अपना फोन बंद कर दिया था। परिवार उन्हें बार-बार कॉल करने की कोशिश कर रहा था।

End Of Feed