Vikram Gokhale Health: कोमा में चले गए विक्रम गोखले, पत्नी ने बताया अब कैसी है एक्टर की तबीयत?

Vikram Gokhale Health: बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले के निधन की खबरों के बीच अब उनकी पत्नी और बेटी ने इस बात की पुष्टि की है, कि एक्टर अभी जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हम कुछ भी रिएक्ट नहीं कर रहे हैं, डॉक्टर्स के अनुसार वह कोमा मे हैं।

Vikram Gokhale Health Update

Bollywood Actor Vikram Gokhale Health Update

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Vikram Gokhale Health News: बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन की अफवाहें बीते काफी समय से फैल रही हैं। कई मीडिया एजेंसी और सोशल मीडिया हैंडल पर तो उनके निधन की खबरें शेयर की जा रही हैं। इन सब के बीच एक्टर विक्रम गोखले की पत्नी और उनकी बेटी ने उनके निधन की खबरों को झूठा बताते हुए इस बात की पुष्टि की है कि एक्टर अभी जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हालांकि फैंस के लिए इस बीच एक बुरी खबर यह आ रही हैं कि वह रिएक्ट नहीं कर रहे हैं, डॉक्टर्स ने बताया है कि विक्रम गोखले कोमा में चले गए हैं। उन्हें वेंटिलेटर की मदद से जीवित रखा जा रहा है। उनकी पत्नी ने बताया कि विक्रम कल दोपहर से है कोमा में हैं।

जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं विक्रम गोखले

मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण 82 साल के विक्रम गोखले जिंदगी और मौत के बीच बीते 15 दिनों से लड़ रहे हैं। खराब तबीयत के कारण उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल मेंविक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही वह इस उम्र में भी एक्टिंग करना चाहते थे और कई प्रोड्यूसर के साथ संपर्क में थे।

उनकी बेटी ने ANI को बताया, उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, वह अभी भी जिंदा हैं। मैं आप सभी से विनती करती हूं कि उनके लिए प्रार्थना करते रहें।

बॉलीवुड के साथ ही टीवी सीरियल में बनाई पहचान

एक्टर विक्रम गोखले ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ ही टीवी सीरियल में भी अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया। अपनी जबरदस्त एक्टिंग से कई नए एक्टर्स को प्रेरित करने वाले विक्रम गोखले भूल भुलैया, हम दिल दे चुके सनम, मिशन मंगल, दे दना दन जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited