Vikram Gokhale Health: कोमा में चले गए विक्रम गोखले, पत्नी ने बताया अब कैसी है एक्टर की तबीयत?

Vikram Gokhale Health: बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले के निधन की खबरों के बीच अब उनकी पत्नी और बेटी ने इस बात की पुष्टि की है, कि एक्टर अभी जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हम कुछ भी रिएक्ट नहीं कर रहे हैं, डॉक्टर्स के अनुसार वह कोमा मे हैं।

Bollywood Actor Vikram Gokhale Health Update

Vikram Gokhale Health News: बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन की अफवाहें बीते काफी समय से फैल रही हैं। कई मीडिया एजेंसी और सोशल मीडिया हैंडल पर तो उनके निधन की खबरें शेयर की जा रही हैं। इन सब के बीच एक्टर विक्रम गोखले की पत्नी और उनकी बेटी ने उनके निधन की खबरों को झूठा बताते हुए इस बात की पुष्टि की है कि एक्टर अभी जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हालांकि फैंस के लिए इस बीच एक बुरी खबर यह आ रही हैं कि वह रिएक्ट नहीं कर रहे हैं, डॉक्टर्स ने बताया है कि विक्रम गोखले कोमा में चले गए हैं। उन्हें वेंटिलेटर की मदद से जीवित रखा जा रहा है। उनकी पत्नी ने बताया कि विक्रम कल दोपहर से है कोमा में हैं।

संबंधित खबरें

जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं विक्रम गोखले

संबंधित खबरें

मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण 82 साल के विक्रम गोखले जिंदगी और मौत के बीच बीते 15 दिनों से लड़ रहे हैं। खराब तबीयत के कारण उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल मेंविक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही वह इस उम्र में भी एक्टिंग करना चाहते थे और कई प्रोड्यूसर के साथ संपर्क में थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed