Vikram Vedha Box Office Collection day 1: इतिहास रचने से चूकी 'विक्रम वेधा', पहले दिन इतनी हुई कमाई

Vikram Vedha Box Office Collection day 1: सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म कमाई के मामले में कीर्तिमान स्थापित करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Vikram Vedha Box Office Collection day 1: इतिहास रचने से चूकी 'विक्रम वेधा', पहले दिन इतनी हुई कमाई
मुख्य बातें
बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लीड रोल वाली फिल्म। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की ठीकठाक कमाई।

Vikram Vedha Box Office Collection day 1: सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म बिजनेस के जानकारों का कहना था कि विक्रम वेधा की कमाई पहले दिन 18 से 20 करोड़ के बीच हो सकती है। फिल्म समीक्षकों को ये फिल्म पसंद आई है, वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस फिल्म के पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। हालांकि जब कमाई पर नजर डालते हैं तो आंकड़े संतुष्टि भरे नहीं हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म कमाई के मामले में कीर्तिमान स्थापित करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'विक्रम वेधा' ने अपने ओपनिंग डे पर औसत कमाई करते हुए कुल 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फाइनल आंकड़ों के आने बाद ही कमाई साफ हो पाएगी। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा देशभर में 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है जबकि भारत के अलावा 104 देशों में यह 1633 स्कीन्स पर रिलीज हुई है। इस तरह दुनियाभर में इस फिल्म को 5640 स्क्रीन्स मिली हैं।

तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक

'विक्रम वेधा' इसी नाम की तमिल फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है जिसमें अभिनेता आर माधवन और दक्षिण भारत के अभिनेता विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का तमिल संस्करण साल 2017 में रिलीज हुआ था। विक्रम वेधा के इस हिंदी रीमेक को पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया गया है, इन्होंने ही मूल फिल्म का निर्देशन भी किया था। दोनों फिल्मों के डायरेक्टर वही हैं।

170 करोड़ है लागत

विक्रम वेधा' सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म हो सकती है। विक्रम वेधा के इस हिंदी रीमेक को बनाने में तकरीबन 170 करोड़ की लागत आई है। यह एक एक्शन-थ्रिलर है जिसकी कहानी एक सख्त पुलिस वाले विक्रम और एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। कहानी रोमांचक प्रतीत होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited