Vikram Vedha Box office: छह दिन में 'विक्रम वेधा' लगा पाई हाफ सेंचुरी, करिश्मा नहीं कर पाई ऋतिक-सैफ की फिल्म

Vikram Vedha Box office Collection day 6: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी है। हालांकि ये हाफ सेंचुरी लगाने में इस फिल्म को छह दिन लग गए।

Vikram Vedha Box office: छह दिन में 'विक्रम वेधा' लगा पाई हाफ सेंचुरी, करिश्मा नहीं कर पाई ऋतिक-सैफ की फिल्म

Vikram Vedha Box office Collection day 6: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बायकॉट के बावजूद जबरदस्त कमाई की थी और ये लगने लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर बहार लौटने वाली है। ब्रह्मास्त्र जैसे करिश्मे की उम्मीद ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा से भी की जा रही थी। 30 सितंबर को रिलीज हुई विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी है। हालांकि ये हाफ सेंचुरी लगाने में इस फिल्म को छह दिन लग गए। छह दिन में यह फिल्म 50 करोड़ रुपये कमा सकी है।

'विक्रम वेधा' इसी नाम की तमिल फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है जिसमें अभिनेता आर माधवन और दक्षिण भारत के अभिनेता विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस एक्शन-थ्रिलर को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे लेकिन सैफ अली खान की वजह से फिल्म ने विरोध झेला। सैफ अली खान के पुराने बयानों पर दर्शकों ने नाराजगी जताते हुए फिल्म का विरोध किया था।

दिन के हिसाब से कमाई की बात करें तो विक्रम वेधा ने पहले दिन 'विक्रम वेधा' ने 10.58 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन यह कमाई बढ़ी और फिल्म ने देशभर में 12.51 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 13.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 5.39 करोड़ रुपये कमाए जबकि मंगलवार को 5.77 करोड़ रुपये कमाए। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 5 करोड़ रुपये कमाए।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा देशभर में 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है जबकि भारत के अलावा 104 देशों में यह 1633 स्कीन्स पर रिलीज हुई है। इस तरह दुनियाभर में इस फिल्म को 5640 स्क्रीन्स मिली हैं। यह सैफ और ऋतिक की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। विक्रम वेधा के इस हिंदी रीमेक को बनाने में तकरीबन 170 करोड़ की लागत आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Kuldeep Raghav author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited