Vikram Vedha Box office: 4 दिन में 50Cr भी नहीं कमा पाई विक्रम वेधा, बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

vikram vedha box office day 4: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर 'विक्रम वेधा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है। हिंदी पट्टी में इस फिल्म को अच्छा रेस्पांस नहीं मिला है।

vikram vedha box office day 4: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर 'विक्रम वेधा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है। हिंदी पट्टी में इस फिल्म को अच्छा रेस्पांस नहीं मिला है। 30 सितंबर को रिलीज हुई 'विक्रम वेधा' की कमाई उम्मीद के अनुसार नहीं बढ़ रही है। फिल्म बिजनेस के जानकारों का कहना था कि विक्रम वेधा की कमाई पहले दिन 18 से 20 करोड़ के बीच हो सकती है।
संबंधित खबरें
पहले दिन 'विक्रम वेधा' ने 10.58 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन यह कमाई बढ़ी और फिल्म ने देशभर में 12.51 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 13.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि पहले तीन दिन में यह फिल्म 40 करोड़ रुपये नहीं कमा सकी। सोमवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ कमाए। 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले वीकेंड में ही देशभर में 100 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाए थे। ऐसे में 'विक्रम वेधा' रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' से पिछड़ गई।
संबंधित खबरें
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा देशभर में 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है जबकि भारत के अलावा 104 देशों में यह 1633 स्कीन्स पर रिलीज हुई है। इस तरह दुनियाभर में इस फिल्म को 5640 स्क्रीन्स मिली हैं। यह सैफ और ऋतिक की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। विक्रम वेधा के इस हिंदी रीमेक को बनाने में तकरीबन 170 करोड़ की लागत आई है।
संबंधित खबरें
End Of Feed