द साबरमती रिपोर्ट: विक्रांत मैसी की अपकमिंग मूवी का टीजर पोस्टर रिलीज, 25 अक्टूबर को आएगा टीजर
The Sabarmati Report Teaser Poster: विक्रांत मैसी की अपकमिंग मूवी द साबरमती रिपोर्ट का टीजर पोस्टर दर्शकों के सामने है। टीजर पोस्टर में विक्रांत मैसी आग से जलती फाइल के बीच में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है। टीजर पोस्टर के साथ मेकर्स ने बताया है कि द साबरमती रिपोर्ट का टीजर 25 अक्टूबर के दिन रिलीज होगा।
बॉलीवुड कलाकार विक्रांत मैसी की नई फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसके साथ ही ये ऐलान किया गया है कि इसका टीजर 25 अक्तूबर के दिन दर्शकों के सामने होगा। विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का इंतजार दर्शकों को काफी लम्बे समय से है क्योंकि ये रीसेंट वक्त में हुए एक बड़े हादसे की सच्चाई लोगों के सामने पेश करेगी। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का डायरेक्शन कमाल रंजन चंदेन ने किया है और इसमें वामिका गब्बी अहम किरदार में दिखाई देंगी।
कैसा है द साबरमती रिपोर्ट का टीजर पोस्टर:
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के टीजर पोस्टर की बात करें तो इसमें विक्रांत मैसी का चेहरा नजर आ रहा है। इस चेहरे को देखकर आप कह उठेंगे कि विक्रांत मैसी कुछ कहना चाहते हैं, जिससे उन्हें रोका जा रहा है। विक्रांत के चारों ओर फाइल्स जल रही हैं, जो साबरमती हादसे से जुड़ी हुई हैं। द साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स ने टीजर पोस्टर से ही दर्शकों के मन में कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। आप द साबरमती रिपोर्ट का टीजर पोस्टर नीचे देख सकते हैं:
कुछ दिनों पहले विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल रिलीज हुई थी, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया था। इस फिल्म ने विक्रांत मैसी को वैल्यूबल एक्टर बना दिया था, जिस कारण बड़े-बड़े निर्माता उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। 12th फेल की सफलता का ही असर है कि विक्रांत मैसी की फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छी तरह से रिलीज किया जा रहा है और दर्शक भी इसके लिए उत्साहित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited