रिटारमेंट का सवाल पर आया विक्रांत मैसी का फर्स्ट रिएक्शन, सवाल सुनते ही हुआ ऐसा हाल

Vikrant on his retirement: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए ये ऐलान किया कि वो एक्टिंग से सन्यास ले रहे हैं। टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले विक्रांत मैसी के सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है। विक्रांत मैसी से बीती रात मीडिया ने रिटायरमेंट पर सवाल पूछा, जिस पर उनका रिएक्शन चौंकाने वाला था।

Vikrant Massey

Vikrant on his retirement: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने बीते दिन सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का पोस्ट शेयर किया था, जिसने चारों ओर अफरा-तफरी मचाकर रख दी है। विक्रांत मैसी लम्बे समय से बॉलीवुड में नाम कमाने की कोशिश कर रहे थे, जो सपना कुछ समय पहले ही पूरा हुआ है। अच्छी अदाकारी के साथ-साथ 12वीं फेल जैसी फिल्म ने उन्हें बैंकेबल स्टार भी बना दिया है, उसके बाद विक्रांत मैसी का ये पोस्ट लोगों को चौंका रहा है। किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि वो एक्टिंग की दुनिया से विदाई क्यों लेना चाहते हैं?

बीती रात विक्रांत मैसी अपनी हालिया रिलीज मूवी द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग पर मीडिया मुखातिब हुए, जिसे देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के दूसरे बाकी बड़े नेता पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों से इसे देखने की गुजारिश की। जब विक्रांत मैसी से रिटायरमेंट पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तुरंत ही मुंह मोड़ लिया और वहां से चले गए। ऐसा लग रहा है कि विक्रांत मैसी मीडिया से अभी रिटायरमेंट पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं।

हर्षवर्धन राणे ने विक्रांत के पोस्ट को बताया पीआर एक्टिविटी

विक्रांत मैसी के साथ फिल्म हसीन दिलरुबा में काम कर चुके एक्टर हर्षवर्धन राणे ने रिटायरमेंट पोस्ट पर बात करते हुए कहा है कि उनके मुताबिक ये एक पीआर स्टंट है। बॉलीवुड के कई कलाकार पहले ऐसा कर चुके हैं ताकि वो खबरों में आ जाएं। जब कोई एक्टर अपनी नई फिल्म का ऐलान करने वाला होता है तो पीआर टीम उन्हें इस तरह से स्टंट का सुझाव देती है। हर्षवर्धन के आमिर खान का उदाहरण देते हुए कहा है कि विक्रांत से पहले ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान एक्टर भी ऐसा कर चुके हैं लेकिन वो जल्द ही अपनी नई फिल्में लेकर आ रहे हैं।

End Of Feed