Exclusive: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायर होने की बात का किया खंडन, बोले 'मुझे सिर्फ यही आता है...'

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने 2 दिसम्बर के दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसे पढ़ने के बाद लोगों ने अनुमान लगाया था कि एक्टर फिल्मों से सन्यास लेने वाले हैं। विक्रांत मैसी ने जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा है कि उनके पोस्ट को गलत तरह से लिया गया है। वो कुछ दिन ब्रेक पर जाएंगे ताकि फैमिली और खुद पर ध्यान दे पाएं और उसके बाद दोबारा फिल्मों में वापसी करेंगे।

The Sabarmati Report Movie Online Download Online: Vikrant Massey Film Available To Watch For Free On Tamilrockers, Movierulz, Filmyzilla

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों 12वीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं। लम्बे समय से बॉलीवुड में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे विक्रांत मैसी ने साल 2024 में कमाल करके दिखा दिया है। हालांकि इसी साल उन्होंने ऐसा ऐलान किया है कि हर कोई दंग रह गया है। 2 दिसम्बर के दिन विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसा पोस्ट किया कि हर किसी को लगा कि वो एक्टिंग से सन्यास ले रहे हैं। विक्रांत मैसी के इस पोस्ट की वजह से चारों तरफ खलबली मची हुई है और हर कोई एक्टर के पोस्ट के पीछे का सच जानना चाहता है।

विक्रांत मैसी ने जूमटीवी से वायरल हो रहे पोस्ट के बारे में बात की है और कहा है कि वो फिल्मों की दुनिया से जुदा नहीं हो रहे हैं क्योंकि उन्हें यही आता है। विक्रांत मैसी ने जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा है, 'मुझे सिर्फ एक्टिंग आती है और इसने मुझे सबकुछ दिया है। पिछले कुछ दिनों से मैं मानसिक और शारीरिक थकान महसूस कर रहा हूं। मैं बस कुछ समय अपने लिए चाहता हूं ताकि मैं लौटकर अपनी क्राफ्ट पर और अच्छे से काम कर पाऊं। मैं काफी समय से काम कर रहा हूं, जिस कारण नयापन महसूस नहीं कर पा रहा हूं। मेरे पोस्ट को लोगों ने गलत तरह से लिया है और सोच रहे हैं कि मैं फिल्मों से किनारा कर रहा हूं। मैं कुछ वक्त अपनी मेंटल हेल्थ और फैमिली पर देना चाहता हूं। मैं जब ठीक फील करूंगा तब लौट आऊंगा।'

विक्रांत मैसी के पोस्ट पर हर्षवर्धन कपूर ने भी अपनी बात रखी थी और कहा था कि उन्हें लगता है कि विक्रांत एक्टिंग से रिटायर नहीं होने वाले हैं। हर्षवर्धन कपूर ने आमिर खान का उदाहरण देते हुए कहा था कि हो सकता है कि विक्रांत खुद के लिए थोड़ा वक्त चाहते हो, जैसे आमिर खान ने लिया है। विक्रांत मैसी के बयान से साफ है कि वो लगातार काम करने से थक गए हैं और आमिर खान की तरह कुछ दिन का ब्रेक लेने के बाद फिल्मों में दोबारा लौटेंगे। विक्रांत मैसी का बयान कई सिनेमाप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरेगा क्योंकि वो अच्छी फिल्मों के पर्याय बन चुके हैं।

End Of Feed