विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट को हर्षवर्धन राणे ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, बोले 'आमिर सर ने भी...'

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massye) ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट अनाउंस करके हंगामा मचा दिया है। हर कोई हैरान है कि जब विक्रांत मैसी ने सफलता का शिखर छूना शुरू किया तब उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया है? विक्रांत के साथ काम कर चुके हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट जैसा लग रहा है।

Vikrant Harshvardhan

Vikrant Harshvardhan

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massye) इन दिनों अपनी नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें गुजरात दंगों की पृष्णभूमि तय करने वाले हादसे के बारे में बताया गया है। विक्रांत मैसी ने इस फिल्म में एक पत्रकार का किरदार निभाया है, जो साबरमती एक्सप्रेस की असली कहानी दर्शकों के सामने लाता है। इस फिल्म को दर्शकों के बीच में काफी पसंद किया जा रहा है और माना जा रहा है कि विक्रांत ऐसी ही अच्छी फिल्में दर्शकों के सामने लेकर आएंगे लेकिन इसी बीच विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट का ऐलान करके लोगों को हैरान कर दिया है।

विक्रांत मैसी ने सोमवार की सुबह इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को बताया कि वो साल 2025 के बाद फिल्मों में नजर आएंगे क्योंकि अब उनके रिटायरमेंट का वक्त हो चुका है। विक्रांत मैसी के इस पोस्ट से हर ओर खलबली मच गई है। फिल्म हसीन दिलरुबा में विक्रांत मैसी के साथ काम कर चुके एक्टर हर्षवर्धन राणे ने इस पोस्ट पर चर्चा करते हुए कहा है कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट है।

हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'वो बहुत की क्लियर एक्टर है। मैंने उनका काम देखा है और उनके काम करने के तरीके का सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि उन्हें किसी पीआर ने ये सुझाव दिया होगा क्योंकि वो ऐसा करने का नहीं सोचेंगे। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कोई डायरेक्टर उनके साथ फिल्म का ऐलान करेगा और ये पीआर स्टंट खत्म हो जाएगा। मुझे ऐसा लगता है कि ये एक पीआर एक्टिविटी है।'

बताते चलें कि विक्रांत मैसी ने कुछ दिनों पहले ही 12वीं फेल नाम की सफल फिल्म दी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार किया था। इस फिल्म ने विक्रांत मैसी को बैंकेबल स्टार बना दिया है। उम्मीद की जा रही है कि विक्रांत मैसी फिल्मों से सन्यास नहीं लेंगे और दर्शकों के सामने बेहतरीन फिल्मों की झड़ी लगाकर रख देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited