सनी पाजी की नई फिल्म 'SDGM' में हुई 'मुक्काबाज' स्टार Vineet Kumar Singh की एंट्री, अब मचेगा फिर से कोहराम
Vineet Kumar in SDGM: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म 'SDGM' में अब मेकर्स ने विनीत कुमार सिंह की धमाकेदार एंट्री करा दी है। अब सनी देओल और विनीत कुमार को एक ही फ्रेम में देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।
Vineet Kumar and Sunny Deol
Vineet Kumar in SDGM: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के साथ हरकोई काम करना चाहता है। इस समय सनी पाजी एपीआई नई फिल्म 'SDGM' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले जानकारी देते हुए बताया था कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को कास्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर निर्माताओं ने अब रणदीप हुड्डा के बाद बेहतरीन कलाकार विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) की एंट्री फिल्म में करा दी है। विनीत कुमार की एंटी को लेकर मेकर्स ने अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर फैन्स के बीच साझा की है।
सनी देओल की फिल्म में हुई विनीत कुमार सिंह की धांसू एंट्री
विनीत कुमार सिंह फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अब मेकर्स ने उन्हें सनी देओल की नई फिल्म फिल्म 'एसडीजीएम' में कास्ट कर लिया है। शनिवार को विनीत के जन्मदिन के खास मौके पर निर्माताओं ने उनकी तस्वीर साझा करते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो विनीत कुमार। आपका आने वाला साल शानदार हो। 'एसडीजीएम' मास फीस्ट लोडिंग के लिए बोर्ड पर आपका स्वागत है।'
गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैयामी खेर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म के राइटर सौरभ गुप्ता हैं। बता दें विनीत कुमार के किरदार को लेकर अभी तक कोई भी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनीत कुमार के पास इस समय 'रंगीन' और 'छावा' जैसे कई प्रोजेक्ट है, जिनपर वो काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited