होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Anushka Sharma ने जिम में किया ऐसा डांस, ​Virat Kohli के पैर में आ गई मोच- Video

​Virat Kohli and Anushka Sharma dance video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने नए वीडियो में कपल गोल पूरा करते दिख रहे हैं। दोनों स्वैग से कैमरे के सामने मैचिंग स्टेप्स पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में बेहद खास अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस, विराट को घायल कर देती हैं।

virat kohli and anushka sharmavirat kohli and anushka sharmavirat kohli and anushka sharma
virat kohli and anushka sharma

Anushka Virat dance video: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बॉलीवुड के स्टार कपल में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वीडियो में बेहद खास अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं लेकिन तभी एक्ट्रेस, विराट को घायल कर देती हैं।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने नए वीडियो में कपल गोल पूरा करते दिख रहे हैं। सोमवार को अनुष्का ने ये इंस्टाग्राम रील्स पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में विराट के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। अनुष्का और विराट, इसमें पंजाबी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। दोनों स्वैग से कैमरे के सामने मैचिंग स्टेप्स पर डांस करते दिख रहे हैं। अनुष्का को सफेद प्रिंटेड शर्ट और फीकी नीली जींस में देखा गया, जबकि विराट ने काले रंग की टी और ग्रे पैंट पहनी थी।

विराट को डांस करते वक्त पैर में मोच आ जाती है और वो बीच में ही परफॉर्मेंस करना बंद कर देते हैं। वहीं अनुष्का भी उनको हिट करने के बाद हंसने लगती हैं। इस वीडियो का कैप्शन- 'डांस पे चांस' दिया गया है। यहां देखें वीडियो-

End Of Feed