विरुष्का के बेटे अकाय कोहली की फेक तस्वीर हुई वायरल, फोटो देख भड़के फैंस बोले, 'तुम लोगों के चक्कर में ही..'

Akaay Kohli face reveal: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अभी तक अपने बेटे अकाय कोहली का चेहरा रिवील नहीं किया है। जो भी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती हैं, उनमें अकाय का चेहरा नजर नहीं आता है। हालांकि अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे अकाय की बताया जा रहा है। आइए आपको इसकी सच्चाई बताते हैं।

Akaay Kohli Face Reveal

Akaay Kohli Face Reveal

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Virat Kohli and Anushka Sharma Son Photo: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस साल 15 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे को वेलकम किया है। दोनों ही स्टार्स ने अभी तक अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। वहीं बेटे अकाय का फेस भी रिवील नहीं किया है। बेटे के जन्म से पहले ही विराट और अनुष्का लंदन जाकर शिफ्ट हो गए थे। दोनों ही स्टार्स वहां अपने बच्चों के साथ एक प्राइवेट लाइफ जीना चाहते हैं। कैमरे और सोशल मीडिया के फेम से दूर वह एक फैमिली क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के बेटे अकाय की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer Fans Reaction: तबाही निकला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर, लोग बोले- 'बॉलीवुड वाले 7 जन्मों में भी नहीं बना सकते..'

जिनमें दावा किया जा रहा है कि अकाय कोहली का फेस रिवील हो गया है लेकिन इसमें सच्चाई नहीं है। अनुष्का और विराट ने ऑफिशियली इस फोटो को शेयर नहीं किया है, जिस कारण इसे फेक माना जा रहा है। आइए आपको वायरल होती फोटो दिखाते हैं...

Virat Kohli' Son Photo: वायरल हुई अकाय के चेहरे की तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दौरान अनुष्का अपने हसबैंड विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में ही नजर आ रही हैं। इस बीच अब एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें अनुष्का शर्मा के पीछे बैठा एक शख्स अपनी गोद में अपने बच्चे को लिए हुए हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह अकाय कोहली की दी तस्वीर है और आखिरकार विराट के बेटे का चेहरा रिवील हो गया है। हालांकि कई लोग इस तस्वीर के वायरल होने से नाखुश हैं और कह रहे हैं कि इसी वजह से विराट और अनुष्का देश से बाहर लंदन में शिफ्ट हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited