Virat Kohli Biopic: अगर बनी विराट कोहली की बायोपिक तो कौन एक्टर होना चाहिए लीड में, रणवीर-विक्की-शाहिद या...

Virat Kohli Biopic: बहुत से फैंस चाहते हैं कि दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के जीवन पर भी फिल्म बने लेकिन अहम सवाल ये है कि अगर कोहली की बायोपिक बनी तो पर्दे पर कौन उनका रोल निभाएगा।

Virat Kohli Biopic: खेल और सिनेमा का नाता काफी पुराना है। जब जब खेलों पर या खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फिल्में बनती हैं तो अधिकांश सफलता के झंडे गाड़ती हैं। फिल्म प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स ने भारतीय क्रिकेट के लीजेंड और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पर एक बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा की थी और दादा की इस फिल्म का दर्शक इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कौन सा एक्टर पर्दे पर सौरव गांगुली का किरदार निभाएगा। बहुत से फैंस चाहते हैं कि दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के जीवन पर भी फिल्म बने। हालांकि अभी इस बारे में कोई अपडेट नहीं है लेकिन अहम सवाल ये है कि अगर कोहली की बायोपिक बनी तो पर्दे पर कौन उनका रोल निभाएगा।

संबंधित खबरें

वर्तमान समय में बॉलीवुड में जिन सितारों का सिक्का चल रहा है, उनमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर का नाम शामिल हैं। इन सितारों के नाम बायोपिक पहले से दर्ज हैं। इन सेलेब्स को पर्दे पर खिलाड़ियों का रोल करने का भी अनुभव है। फिल्मों के जानकार मानते हैं कि जब किसी की बायोपिक बनती है तो उसमें कई चीजें उसे खास बनाती हैं। बॉडी लैंग्वेज, कद काठी के अलावा किरदार में ढलना काफी मायने रखता है। विराट कोहली के रोल के लिए उस सितारे की आवश्यकता होगी जो अपने रोल में उतरने के लिए मेहनत से पीछे ना हटता हो।

संबंधित खबरें

विराट कोही बनना आसान नहीं है, उनके किरदार में ढलने के लिए छह महीने की मेहनत भी कम होगी। वहीं बायोपिक में तुलना की रियल और रील की तुलना जरूर होती है। ऐसे में अगर रील किरदार रियल से जरा भी कमतर रहा तो मामला खराब हो जाता है। रणवीर सिंह, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर ऐसे सितारे हैं जो मेहनत से पीछे नहीं हटते।

संबंधित खबरें
End Of Feed