Virat Kohli-Anushka Sharma की लाडली बेटी Vamika ने बनाई फूलों की ऐसी ड्राइंग, मां ने दिए 10 में से 10 नंबर

Virat kohli and Anushka Sharma Daughter Vamika: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका (Vamika) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अभी तक विराट और अनुष्का वामिका को दुनिया की नजरों से दूर ही रखते हैं। इस बीच अब वामिका की ड्राइंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Anushka Sharma daughter Vamika's Drawing goes viral

Virat kohli and Anushka Sharma Daughter Vamika: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दोनों बच्चे बेटी वामिका (Vamika) और बेटा अकाय कोहली (Akaay) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अभी तक विराट और अनुष्का वामिका और अकाय दोनों की ही दुनिया की नजरों से दूर ही रखा हुआ है। फादर्स डे के मौके पर भी अनुष्का ने अकाय और वामिका से जुड़ी एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें दोनों बच्चों के पैर के निशान नजर आ रहे हैं। इस बीच अब वामिका की ड्राइंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुद अनुष्का शर्मा ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

मां अनुष्का ने अपनी बेटी की ड्राइंग को पूरे 10 में से 10 नंबर भी दिए हैं। हालांकि सिर्फ वामिका ने ही ड्राइंग नहीं बनाई है बल्कि अनुष्का ने भी बेटी के साथ फूलों का चित्र बनाया है। आइए इस तस्वीर पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed