केआरके का दावा, करण जौहर ने बदल दिया फोन नंबर, विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर छोड़ने पर ली चुटकी
KRK and Vivek Agnihotri on Karan Johar: करण जौहर ने ट्विटर छोड़ने की घोषणा कर दी है। इसके बाद विवेक अग्निहोत्री और केआरके ने चुटकी ली है। केआरके ने बताया कि करण जौहर ने अपना फोन नंबर बदल दिया है। वहीं, विवेक ने लिखा कि जीतने वाले मैदान नहीं छोड़ते हैं।
Karan Johar, KRK, Vivek Agnihotri
- करण जौहर ने ट्विटर छोड़ने की घोषणा की है।
- विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर पर चुटकी ली है।
- केआरके ने लिखा करण जौहर ने बदल दिया अपना नंबर।
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जीतने वाले कभी मैदान नहीं छोड़ते, मैदान छोड़कर जाने वाले कभी जीतते नहीं हैं।' विवेक अग्निहोत्री ने भले ही करण जौहर का नाम नहीं लिया है लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा करण की तरफ ही है।' कमाल आर खान ने भी करण जौहर के ट्वीट पर चुटकी ली है। केआरके (KRK) ने लिखा, 'डियर केआरके, आपने अपना फोन नंबर भी बदल दिया। अब आप ट्विटर भी छोड़ रहे हैं। अब अपनी फिल्मों की असली रिपोर्ट कैसे देंगे। ये सही नहीं किया आपने भाई!'
संबंधित खबरें
कॉफी विद करण पर भी साधा था निशाना
अपने दूसरे ट्वीट में विवेक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि कोई भी वास्तविक व्यक्ति जिसे, पॉजीटिव एनर्जी की तलाश है वह सोशल मीडिया को हमेशा के लिए छोड़ देगा। केवल ट्विटर छोड़ना क्योंकि ये आपको नकलीपन और दोगलेपन की इजाजत नहीं देता। आप लेकिन, इंस्टाग्राम पर हैं क्योकि यहां आपको ब्रांड्स मिलते हैं और नकलीपन की इजाजत मिलती है। ये जिंदगी के प्रति नकारात्मक रवैया है।' विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण की आलोचना की थी। विवेक अग्नोहोत्री ने शो को बकवास बताते हुए कहा कि शो का पूरा ध्यान लोगों की सेक्स लाइफ पर है।
करण जौहर ने ट्विटर छोड़ने की घोषणा करते हुए लिखा, 'ज्यादा पॉजीटिव एनर्जी के लिए जगह बनाने की तरफ ये मेरा पहला कदम है। गुडबाय ट्विटर।' करण जौहर फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी को डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, विवेक अग्निहोत्री फिल्म द दिल्ली फाइल्स को डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें
Pritish Nandy Dies: नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी, अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक पोस्ट
फेमस आर्टिस्ट ऋषभ शर्मा संग जुड़े सान्या मल्होत्रा के दिल के तार!! एक साथ देखकर लोगों ने कहा- जोड़ी तो जचेगी.......
War 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच होगा जबरदस्त डांसिंग फेस-ऑफ, दर्शकों की होगी चांदी
Coolie VS War 2: रजनीकांत से पंगा लेने की बड़ी गलती कर रहे हैं ऋतिक रोशन, दोनों में किस फिल्म में घास डालेंगे दर्शक
बोल्ड इमेज के चलते तृप्ति डिमरी के हाथ से निकली Aashiqui 3? मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हसीना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited